21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधा में समस्तीपुर मंडल ने किया बेहतर कार्य

रेलवे. डीआरएम ने दो साल की उपलब्धियां गिनायीं दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने शनिवार को गत दो साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए यात्री सुविधा की दृष्टि से अभूतपूर्व करार दिया. शनिवार को जंकशन पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पिछले दो साल में मंडल क्षेत्र […]

रेलवे. डीआरएम ने दो साल की उपलब्धियां गिनायीं

दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने शनिवार को गत दो साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए यात्री सुविधा की दृष्टि से अभूतपूर्व करार दिया. शनिवार को जंकशन पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पिछले दो साल में मंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर कई बेहतरीन कार्य हुए. यात्री सुविधा में वर्ष 2014-15 में जहां छह करोड़ रुपये खर्च हुए थे, वहीं साल 2015-16 में 23 करोड़ रुपये व्यय किये गये. अन्य मंडलों में जहां एक से दो फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो सका
समस्तीपुर डिविजन में छह एफओबी बनकर तैयार हुए. इस वर्ष पांच नये एफओबी बनाये जाने हैं. मधुबनी में एक एफओबी बनकर तैयार हो चुका है. प्लेटफार्मों के सतह को बेहतर करने के साथ ही उसे चौड़ा भी किया गया. तीन स्थानों पर नये फूड प्लाजा खोले गये. यूटीएस, पीआरएस, वी-सेट के साथ ही जेटीबीएस जगह-जगह खोले गये. यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी न हो इसके लिए जहां ये काउंटर चालू किये गये. सिविल एरिया में आरक्षण टिकट उपलब्ध कराने के लिए यात्री टिकट सेवा केंद्र(वाइटीएस केंद्र) चालू किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. एक महीना में उम्मीद है कि यह धरातल पर उतर आयेगा.
डीआरएम ने कहा कि यार्ड को विकसित करने के लिए निविदा बुलायी गयी है. राशि की कोई कमी नही ंहै. पिछले साल पांच स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से तीन पर काम पूरा हो चुका है. दो अंतिम चरण में है. इस वर्ष दस नये स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. समस्तीपुर जंकशन पर लिफ्ट लगाने का काम शुरू हो गया है. इसके तुरंत बाद दरभंगा जंकशन पर भी काम आरंभ होगा.
इसमें पवन सुरेका, सुनील गामी, श्याम सुंदर तालुका, मनमोहन सरावगी, डीआरयूसीसी सदस्य हरि सहनी, देवकुमार झा के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल थे.
एक साल में बढ़ी छह गुनी राशि
मालगोदाम में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
डीआरएम जंकशन का निरीक्षण करने निकले. प्लेटफार्म को देखा. निर्माणाधीन वासेबुल एप्रॉन की स्थिति का जायजा लिया. निर्माणाधीन एफओबी का मुआयना किया. इसके बाद बाहरी परिसर का जायजा लेने के साथ ही बेला मालगोदाम चले गये. वहां वार्फ एरिया को दुरूस्त करने, कार्यालय का फर्श सही करने, आलमीरा आदि को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही मालगोदाम परिसर में बाहरी गाडि़यों के प्रवेश को पूरी तरह रोकने के लिए व्यवस्था करने को कहा. उनके साथ सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, डीसीएम वीरेंद्र मोहन, एएसटी अजय कुमार के साथ ही एइएन भरत कुमार, एसएस मनहर गोपाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सीआरएस श्याम नंदन प्रसाद के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
चैंबर ने रखीं समस्याएं
डीआरएम ने चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्सल के व्यवसायी, एफसीआइ, सामान्य व्यवसायी आदि के संग बैठक की. उनकी समस्याएं सुनी. निदान का भरोसा दिलाया. चैंबर की ओर से बिहार संपर्क क्रांति में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच लगाने, देहरादून व पटना के लिए अच्छी गाड़ी देने, बेला मालगोदाम की समस्या को दूर करने, ट्रेन की साफ-सफाई बेहतर करने, जंकशन को गंदगी से मुक्ति दिलाने आदि की मांग रखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें