13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को ले बदले गये आरओ, एआरओ

राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति पर डीएम ने किया बदलाव अपने प्रखंड से हटाकर दूसरे प्रखंड की दी जिम्मेवारी दरभंगा : जिले के सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को बदल दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति जिलाधिकारी डॉचंद्रशेखर सिंह ने यह बदलाव किया है. अपने प्रखंड से हटाकर दूसरे […]

राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति पर डीएम ने किया बदलाव

अपने प्रखंड से हटाकर दूसरे प्रखंड की दी जिम्मेवारी
दरभंगा : जिले के सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को बदल दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति जिलाधिकारी डॉचंद्रशेखर सिंह ने यह बदलाव किया है. अपने प्रखंड से हटाकर दूसरे प्रखंड की जिम्मेवारी आरओ एवं एआरओ को दी गयी है.
जिलाधकारी के िनर्देश पर हायाघाट प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ, हनुमाननगर होंगे. जबकि हनुमाननगर के निर्वाची पदाधिकारी प्रेम कुमार को बीडीओ हायाघाट की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बिरौल के निर्वाची पदाधिकारी शशि प्रकाश बीडीओ सिंहवाड़ा होंगे. केवटी के आरओ गंगा प्रसाद सिंह बीडीओ सदर दरभंगा होगे.
गौड़ाबौराम के आरओ अविनाश कुमार बीडीओ बहादुरपुर होंगे. जाले के निर्वाची पदाधिकारी श्रीमति हुस्ने आरा बीडीओ बहेड़ी होगें. बहेड़ी के निर्वाची पदाधिकारी रागिनी साहु बीडीओ जाले होंगी. मनीगाछी के निर्वाची पदाधिकारी मो. महताब अंसारी बीडीओ तारडीह होंगे. सदर दरभंगा के निर्वाची पदाधिकारी मो. तौकीर हाशमी बीडीओ केवटी होंगे. तारडीह के निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार बीडीओ मनीगाछी होंगे. कुशेश्वरस्थान के निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा बीडीओ बेनीपुर को बनाया गया है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ बीडीओ अलीनगर बनाया गया है. सिंहवाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी रजत किशोर सिंह बीडीओ बिरौल होंगे.
घनश्यामपुर के निर्वाची पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह बीडीओ किरतपुर को बनाया है.
बहादुरपुर के निर्वाची पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित बीडीओ गाौड़ाबौराम को बनाया गया है. किरतपुर के निर्वाची पदाधिकारी मो. अहमर अब्दाली बीडीओ घनश्यामपुर को बनाया गया है. बेनीपुर के निर्वाची पदाधिकारी श्री विवेक रंजन बीडीओ कुशेश्वरस्थान को जिम्मेवारी दी गयी है. अलीनगर के निर्वाची पदाधिकारी राकेश रोशन बीडीओ कुशेश्वरस्थान को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें