दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन देने के प्रयास को ले हुई लाठीचार्ज के विरोध मेंं शनिवार को यूनियन के नेताओं ने अनशन शुरू किया. जिलाध्यक्ष विमल मैथिल, राज्य प्रभारी अविनाश भारद्वाज, अमित सिंह, सोनू झा सहित कई लोग अनशन पर बैठे हैं. स्टूडेंट यूनियन दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, छात्र नेताओं पर हुए प्राथमिकी वापस लेने तथा बंद पड़ी चीनी मिलों को खुलवाने की मांग कर रहे हैं.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नेताओं ने दावा किया कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. वर्षों से मिथिलांचल में बंद पड़े सकरी, रैयाम, लोहट चीनी मिलों को खुलवाने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में गत चार मई को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को स्मारपत्र देना चाहते थे. लेकिन वहां प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों से इनकी बकझक हो गयी.
अंतत: इन लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.सीएमके जाने के बाद वहां प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी के बयान पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कुछ कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. इसीके विरोध में आज से अनशन शुरू किया गया.