17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास आवंटन को ले वरीयता सूची प्रकाशित

दरभंगा : डीएमसीएच के स्टाफ नर्सो के आवास आवंटन को लेकर सोमवार को हुई बैठक में वरीयता सूची पर मुहर लगा दी है. हालांकि किस आवेदकों को कौन सा आवास आवंटित किया जाएगा इसपर अंतिम फैसला 13 अप्रैल को आवास समिति की बैठक में लिया जाएगा. प्राचार्य डा. आरके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई आवास […]

दरभंगा : डीएमसीएच के स्टाफ नर्सो के आवास आवंटन को लेकर सोमवार को हुई बैठक में वरीयता सूची पर मुहर लगा दी है. हालांकि किस आवेदकों को कौन सा आवास आवंटित किया जाएगा इसपर अंतिम फैसला 13 अप्रैल को आवास समिति की बैठक में लिया जाएगा.

प्राचार्य डा. आरके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई आवास समिति की बैठक में अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्र, उपाधीक्षक डा. बालेश्वर सागर, मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डा. बीके स्िंाह व छात्रवास अधीक्षक सह काडियोथोरोसिक विभाग के अध्यक्ष डा. आरआरपी सिंह शामिल थे.

वरीयता सूची का प्रकाशन
समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर 134 आवेदकों की वरीयता सूची का प्रकाशन सूचना पट पर लगा दिया है. इसमें स्काई स्टाफ नर्स के 115 और संविदा के 19 की वरीयता शामिल है.
खाली आवास 99
स्टाफ नर्सो के लिए यहां कुल खाली आवास 99 हैं. जबकि आवेदन 134 हैं. ऐसे हालात में नर्सों को वरीयता के आधार पर आवास आंवटन किया जाएगा.
हाउसकीपर को रिर्पोर्ट का आदेश
लिए गए निर्णय मेंे छात्रावास के हाउसकीपर को 12 अप्रैल को रिर्पोर्ट सौपने को कहा गया है. हाउसकीपर कमरों की स्थिति और अन्य खाली आवास की सूचना देने को कहा गया है. सरकारी आवास कैडर के तहत आंवटन करना है.
खाली आवासों की संख्या
अवैध कब्जा से मुक्त सरकारी आवासों की कुल संख्या 116 है. इसमें न्यू नर्सेज हॅास्टल में 58 ट्रयूटर क्वार्टर में नौ, मेन हॉस्टाल में 15, छात्रावास गाडैन ट्युटर में नौ के अतिरिक्त शेष खाली आवास अन्य हॉस्टल में हैं.
पुलिस को किया गया सूचित
डीएमसीएच प्रशासन ने हंगामें की आशंका को ध्यान में रखते हुए बेंता ओपी को पहले ही सूचना दे दिया था. पुलिस बैठक स्थल पर तैनात थी.
जयनगर-बेनीपट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें