19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी के आदेश पर भी नहीं हुई कारवाई

आइजी के आदेश पर भी नहीं हुई कारवाई दरभंगा़ डीआइजी बिनोद कुमार के जनता दरबार मे शुक्रवार को न्याय के उम्मीद में पहुचे फरियादियों की भीड़ लगी रही़ दर्जनों लोगो ने उनके समक्ष आवेदन देते हुए न्याय की फरियाद की़ सभी की बातों को सुन कर उन्हाेेंने विधिसम्मत न्याय का आश्वासन दिया़ समस्तीपुर जिले के […]

आइजी के आदेश पर भी नहीं हुई कारवाई दरभंगा़ डीआइजी बिनोद कुमार के जनता दरबार मे शुक्रवार को न्याय के उम्मीद में पहुचे फरियादियों की भीड़ लगी रही़ दर्जनों लोगो ने उनके समक्ष आवेदन देते हुए न्याय की फरियाद की़ सभी की बातों को सुन कर उन्हाेेंने विधिसम्मत न्याय का आश्वासन दिया़ समस्तीपुर जिले के हसनपुर जितवार निवासी रामनारायण साह की पत्नी वीणा देवी ने केस के अनुसंधानक पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की फरियाद लगायी़ उनका कहना था कि साजिश के तहत उनकी पुत्र की हत्या कर दी गयी थी़ मामले को लेकर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ इसमें आठ लोगो को नामजद किया गया़ वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इनमें से पांच लोगों को गिरफतार किया गया़ वहीं तीन अभियुक्त अभी भी बाहर घुम रहे है. ये लोग बराबर धमकी दे रहे है़ पुलिस साक्ष्य छुपाते हुए तीनों को बचाने का प्रयास कर रही है़ श्री कुमार ने उनकी बाताेें को सुनकर विधिसम्मत कारवाई का आश्वासन दिया़ डीआइजी ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार जमीनी विवाद से जुड़े अधिकतर मामले जनता दरबार में आये. मधुबनी जिला के फूलपरास थाना अंतर्गत गेहुमां बैरिया निवासी भरत कुमार लाल दास उर्फ प्रदीप कुमार दास को न्याय नही मिल रहा है. फुलपरास थाना की पुलिस श्री दास को मदद करने की दिशा में कोई कारवाई नही कर रही है. साथ ही गांव के पंच लोग विपक्षी के मेल मे आकर कहते है की जो लोग गांव में नही रहते है उसका गांव में जमीन नही होगा. उन्होंने आईजी को भी आवेदन दिया, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें