28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभन्नि छात्र संगठनों ने फूंका लनामिवि कुलपति का पुतला

विभिन्न छात्र संगठनों ने फूंका लनामिवि कुलपति का पुतला शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल से शिक्षण एवं गैर शिक्षण कार्य ठपफोटो- 12 व 13परिचय- नाका नंबर 5 पर लनामिवि कुलपति का पुतला फूंकते अभाविप के छात्र एवं भोगेंद्र झा चौक पर भी वीसी का पुतला फूंकते एआइएसएफ के कार्यकर्ता.दरभंंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीनस्थ अंगीभूत […]

विभिन्न छात्र संगठनों ने फूंका लनामिवि कुलपति का पुतला शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल से शिक्षण एवं गैर शिक्षण कार्य ठपफोटो- 12 व 13परिचय- नाका नंबर 5 पर लनामिवि कुलपति का पुतला फूंकते अभाविप के छात्र एवं भोगेंद्र झा चौक पर भी वीसी का पुतला फूंकते एआइएसएफ के कार्यकर्ता.दरभंंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीनस्थ अंगीभूत कॉलेजों मेंं पिछले 5 जनवरी से शिक्षकेतर कर्मियों के चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण छात्रों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने, विवि परिसर को भ्र्रष्टाचारमुक्त करवाने एवं विवि में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की ओर से सोमवार को नाका नंबर 5 पर सड़क जाम कर कुलपति का पुतला फूंका गया. इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नगर मंत्री अंकित आनंद ने कहा कि कर्मियों के हड़ताल के कारण शिक्षण एवं गैर शिक्षण सभी कार्य महाविद्यालयों में ठप है. इसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके कुलपति अपनी जिद पर अड़े हैं. इस कारण उन कर्मियों का हड़ताल लगातार जारी है. सभा को संबोधित करते हुए चंद्रानंद महाराज ने कहा कि इस कुलपति के कार्यकाल में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गयी है. जिस कारण विवि परिसर में अराजकता का माहौल बना रहता है. धीरज कुमार ने कहा कि कुलपति की जिद के कारण चल रही कर्मियों की हड़ताल से सत्र विलंब होता जा रहा है. वहीं परीक्षाफल प्रकाशन में भारी त्रुटि हो रही है तथा समय से न परीक्षा संचालित हो पा रहा और न परीक्षाफल प्रकाशित हो पा रहा है. कार्यक्रम को मणिकांत ठाकुर, पिंटू भंडारी, सूरज मिश्रा, कुंदन मिश्रा, उज्ज्वल ठाकुर, प्रभात कु मार, सर्वेश कुमार, आदिल हुसैन, अभिषेक कुमार आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व संगठन की ओर से सीएम लॉ कॉलेज को बंद कराकर धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पद से हटाये जाने का विरोध प्रकट करते हुए कहा कि कुलपति मनमानी पर उतर आयें हैं. धरना को पूजा यादव, जय किशन, जितेंद्र, प्रतिमा कुमारी, रवि कुमार, जाशमीन परवीन, खुशबू कु मारी आदि ने संबोधित किया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व राकेश कुमार ने किया. इधर उक्त मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) की ओर से छात्र संघ कार्यालय से निकला जुलूस भोगेंद्र झा चौक पर पहुंचकर कुलपति का पुतला फूंका एवं सभा की. सभा को नवनीत कुमार, चंद्रकांत यादव, आनंद मोहन, शिवम, प्रभाकर, मिक्कू, शरद सिंह, अमित कुमार, प्रशांत कुमार आदि ने संबोधित किया. इसका नेतृत्व रौशन कुमार एवं शशिरंजन प्रसाद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें