31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहल्या-गौतम महोत्सव की प्रस्तावित तीसरी तिथि पर भी ग्रहण

अहल्या-गौतम महोत्सव की प्रस्तावित तीसरी तिथि पर भी ग्रहण सीएम की पहल के बाद राशि मिलने का रास्ता साफ राशि मिलने पर होगा तिथि का निर्धारण प्रतिनिधि, कमतौल. प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में अक्षय नवमी पर मनाया जाने वाला राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव पर लगे ग्रहण पर कतिपय कारणों से छूटने के आसार […]

अहल्या-गौतम महोत्सव की प्रस्तावित तीसरी तिथि पर भी ग्रहण सीएम की पहल के बाद राशि मिलने का रास्ता साफ राशि मिलने पर होगा तिथि का निर्धारण प्रतिनिधि, कमतौल. प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में अक्षय नवमी पर मनाया जाने वाला राजकीय दर्जा प्राप्त अहल्या-गौतम महोत्सव पर लगे ग्रहण पर कतिपय कारणों से छूटने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. विभाग द्वारा आवंटित राशि विमुक्त नहीं किये जाने से महोत्सव की प्रस्तावित तीसरी तिथि 19-21 जनवरी को भी महोत्सव का आयोजन होगा, उम्मीद कम है़ महोत्सव की प्रस्तावित तिथि नजदीक होने के बावजूद न तो बैठकों का दौर शुरू हुआ है और न ही तैयारी होते देखी जा रही है़ इससे महोत्सव आयोजित होने को लेकर एक बार फिर से लोगों में चर्चा शुरू हो गयी है़ न्यास से जुड़े लोगों द्वारा महोत्सव का आयोजन होगा, इसको लेकर आशावान रहने की नसीहत तो दी जा रही है, परन्तु इसकी चौथी संभावित तिथि पर मुहर नहीं लगाये जाने से संशय बरकरार है़ जानकारों की मानें तो तीन बार घोषित महोत्सव की तिथि बदले जाने से न्यास से जुड़े लोगों की किरकिरी हुई़ इसलिए इस बार राशि मिलने के बाद बैठक कर महोत्सव की तिथि घोषित करने की योजना है़ विगत पांच वर्षों में कतिपय कारणों से अलग-अलग तिथि पर आयोजित होने से आवंटन मिलने में परेशानी, जिला प्रसासन की उदासीनता और न्यास समिति की निष्क्रियता की चर्चा भी जोरों पर है़ वैसे सीएम नीतीश कुमार की पहल के बाद राशि मिलने का रास्ता साफ होने की बात तो कही जा रही है़, परन्तु फिलवक्त तक राशि नहीं मिलने की बात बताई जा रही है़ जिससे उक्त तिथि पर महोत्सव के आयोजन पर संशय है़ महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन, न्यास समिति और विभागीय स्तर पर अंदरखाने क्या गुल खिल रहा है, इससे लोगों को क्या लेना देना, उन्हें तो त्रिदिवसीय महोत्सव में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में गोते लगाने का अवसर चाहिए़ लोग कहते हैं आमलोगों की भावना पर ठेस नहीं पहुंचे, इसलिए विभाग जल्द से जल्द राशि का आवंटन कर लोगों को तीन दिन तक रंगारंग कार्यक्रम में गोते लगाने का अवसर प्रदान करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें