18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल मैच में ठिकहा ने गर्री को हराया

फाइनल मैच में ठिकहा ने गर्री को हराया जाले. कछुआ चकौती में आयोजित बाबा सिद्धेश्वरनाथ नॉक आउट क्रिकेट कप टुर्नामेन्ट का फाइनल मैच शुक्रवार को ठिकहा और गर्री के बीच खेला गया़ टॉस जीतकर ठिकहा के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने निर्धारित 20 ऑभर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाया़ जबाब में […]

फाइनल मैच में ठिकहा ने गर्री को हराया जाले. कछुआ चकौती में आयोजित बाबा सिद्धेश्वरनाथ नॉक आउट क्रिकेट कप टुर्नामेन्ट का फाइनल मैच शुक्रवार को ठिकहा और गर्री के बीच खेला गया़ टॉस जीतकर ठिकहा के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने निर्धारित 20 ऑभर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाया़ जबाब में उतरी गर्री की टीम ने 13वें ओभर में 63 रन पर अपना सभी विकेट गवॉ दिया़ ठिकहा के कप्तान को विनर कप विधायक जीवेश कुमार द्वारा तथा गर्री के कप्तान को रनर कप प्रमुख पति भूषण झा आजाद द्वारा प्रदान किया गया़ ठिकहा के तेज गेंदबाज रवि कुमार को तीन ओवर में चार रन देकर 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गांव के राज कुमार ठाकुर द्वारा दिया गया़ वहीं गर्री के रहबर को तीन मैच में 122 रन बनाने तथा 3 विकेट लेने को लेकर मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार विनय कुमार झा के द्वारा प्रदान किया गया़ इस क्रिकेट कप टूर्नामेन्ट का ऑखों देखाहाल बारी-बारी से अंग्रजी एवं हिन्दी में प्रशान्त ठाकुर ने किया़ इसके आयोजक मंडल में स्वराज, विवेक चौधरी, विवेक झा, दीपक, राहुल एवं अविनाश ठाकुर थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें