7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महद्रिंा एंड महद्रिंा ने बाजार में लांच किया नया वाहन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में लांच किया नया वाहन फोटो-11परिचय- शो रुम के अधिकारी व स्टाफ ने दीप जला व पर्दा खींचकर नये गाड़ी को किया लांच.सदर. शिव शक्ति वाहन प्राइवेट लिमिटेड शो रुम में मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी एक और नई वाहन कॉम्पैक्ट एसयूवी […]

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में लांच किया नया वाहन फोटो-11परिचय- शो रुम के अधिकारी व स्टाफ ने दीप जला व पर्दा खींचकर नये गाड़ी को किया लांच.सदर. शिव शक्ति वाहन प्राइवेट लिमिटेड शो रुम में मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी एक और नई वाहन कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी 100 को बाजार में लांच किया. कंपनी इसे आधुनिक तकनीक के साथ युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इस नये वाहन में बहुत सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो पीछे के कई अन्य गाड़ियों से भिन्न है. दोनों संस्करण डीजल व पेट्राल इंजन में लोगों के बीच यह उपलब्ध होगा. इसमें आकर्षक डैशबोर्ड, थ्री इंज का स्क्रीन, चालक इनफॉरमेशन सिस्टम, पावर इको मोड, दो एयर बैग और एबीएस के साथ ईबीडी ब्रेक की सुविधा दी गयी है. केयूवी 100 में 6 लोगों के बैठने की जगह है. सात बेहतरीन रंगों तथा उतने ही अलग अलग वेरिएंट में यह गाड़ी उपलब्ध है. बाजार में यह 4 लाख 67 हजार से 7 लाख 8 हजार तक में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इससे पूर्व शिव शक्ति वाहन के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर एवं वाहन से पर्दा खींचकर इसका लांचिंग किया. मौके पर केक भी काटा गया. इस अवसर पर सीओ प्रवीण कुमार, सेल्स मैनेजर वशिष्ठ चौधरी ,इमरान हुसैन, सुभाष कु मार सहित अन्य सारे गणमान्य सहित शो रुम के पदाधिकारी व कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें