22 से गुरुवार को भी चलेगी संपर्क क्रांति दरभंगा. कोहरे को ध्यान में रखते हुए परिचालन दिन में कमी किये जाने वाली ट्रेनों को चलाये जाने के बाबत पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश जारी किया है. इसके तहत 15 जनवरी से जोन की 11 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को पूर्ण रूप से बहाल कर दिया गया है. वहीं 14 जोड़ी ट्रेनों की आंशिक रूप से पुनर्बहाली की गयी है. इसमें दरभंगा से गुजरनेवाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार 12561 स्वतंत्रता सेनानी अब सिर्फ मंगलवार को ही रद्द रहेगी. पूर्व घोषणा के अनुसार यह गाड़ी शुक्रवार को भी कैंसिल रहनेवाली थी. इसे सिस्टम में फीड भी कर दिया गया है. वहीं नई दिल्ली से 12562 स्वतंत्रता सेनानी अब मात्र बुधवार को रद्द रहेगी. शनिवार को इसका परिचालन चालू कर दिया गया है. दरभंगा से नई दिल्ली जानेवाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द नहीं रहेगी, लेकिन यह आदेश आागामी 21 जनवरी से प्रभावी होगा. वहीं आवक संपर्क क्रांति में यह नियम 22 जनवरी से लागू होगा. इधर से जानेवाली इस गाड़ी को पहले गुरुवार व सोमवार को कैंसिल रखने का आदेश जारी किया गया था. सनद रहे कि कोहरे के दौरान ट्रेनों की लेटलतीफी को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेल ने चार महीना पहले इस बाबत आदेश दिया था. 8 जनवरी से 29 फरवरी तक गाड़ियों के परिचालन में संशोधन किया गया था. बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने अपने क्षेत्र से चलनेवाली 7 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द रखने का ऐलान किया था तो एक जोड़ी गाड़ी के आंशिक समापन का निर्णय लिया था. इसके अलावा 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दिन में कमी की गयी थी, लेकिन मौसम में सुधार तथा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीच में ही संशोधन आरंभ कर दिया है.
BREAKING NEWS
22 से गुरुवार को भी चलेगी संपर्क क्रांति
22 से गुरुवार को भी चलेगी संपर्क क्रांति दरभंगा. कोहरे को ध्यान में रखते हुए परिचालन दिन में कमी किये जाने वाली ट्रेनों को चलाये जाने के बाबत पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश जारी किया है. इसके तहत 15 जनवरी से जोन की 11 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को पूर्ण रूप से बहाल कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement