आरएसएस ने मनाया समाजिक समरसता का पर्व शहर से लेकर गांवों मनाया मकर संक्रांति दरभंगा. देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जानेवाले मकर संक्रांति पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक समरसता पर्व के रूप में मनाया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर स्वयंसेवकों ने इसे मनाया. इसमें लहेरियासराय नगर के रामपुर शाखा पर बौद्धिक देते हुए संघ के उत्तर बिहार प्रांत प्रचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि संघ विभिन्न उत्सवों में से मात्र छह उत्सवों को ही अपने संघ परिवार में शामिल किया है. इसमें मकर संक्रांति भी शिामल है. दरअसल यह सामाजिक समरसता का प्रतीक पर्व है. देश के विभिन्न हिस्सों में यह अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. इसके मनाने की परंपरा अलग-अलग है. यह पर्व भारतीय संस्कृति को एक सूत्र में पिरोनेवाला उत्सव है. समाज में पुरानी बहुत सारी कुरीति तो समाप्त हो गयी, लेकिन कुछ ऐसी कुरीतियां आज भी विद्यमान हैं. इसे दूर करने के बाद ही संपूर्ण समाज का विकास संभव है. इसके लिए स्वयंसेवकों को कार्य करना होगा. मौके पर नगर संघचालक दिनेश कुमार, विभाग संपर्क प्रमुख अविनाश कुमार भी मौजूद थे. दूसरी ओर जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंंडल के नेतृत्व में केवटी, डा. मुकेश कुमार के नेतृत्व में भरवाड़ा, लक्ष्मीसागर में प्रमोद कुमार झा, शिवाजीनगर में जलज कुमार गोपी, तारालाही में बैद्यनाथ कुमार, इंद्रभवन मैदान में रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए. इसके अतिरिक्त मुकुंदी चौधरी, आकोपुर, मब्बी सहित ग्रामीण खण्ड में भी यह पर्व सोल्लास मनाया गया. स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को तिल खिला राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया.
आरएसएस ने मनाया समाजिक समरसता का पर्व
आरएसएस ने मनाया समाजिक समरसता का पर्व शहर से लेकर गांवों मनाया मकर संक्रांति दरभंगा. देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जानेवाले मकर संक्रांति पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक समरसता पर्व के रूप में मनाया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर स्वयंसेवकों ने इसे मनाया. इसमें लहेरियासराय नगर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement