ममता की बहाली को ले डीएमसीएच प्रशासन ने मार्गदर्शन पत्र भेजा बेरंग लौटी ममताफोटो- 10 परिचय- डीएमसी अधीक्षक से वार्त्ता करती ममता.दरभंगा. स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर गुुरुवार को बर्खास्त ममता फिर से सेवा बहाल को लेकर डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर में आ धमके. उधर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ के फरमान को लेकर इस कार्यालय में गहमा गहमी रही. डीएमसीएच प्रशासन ने ममता की बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश का पत्र भेजा है. ममता ने अस्पताल उपाधीक्षक से मिलकर बहाली के बाबत जानकारी ली और अस्पताल अधीक्षक ने ममता को बहाली का आश्वासन दिया. बाद में ममता को जानकारी दी गयी जो सरकार से बहाली के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है. इसके बाद ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. यह आश्वासन सुन ममता बेरंग लौट गयी. इसके पूर्व ममता शाहिरा, संगीता देवी, तेतरी देवी, गनौरी देवी, लालदाय देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, मीरा देवी, सीमा देवी, ममता देवी और फूलो देवी आदि डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के परिसर में बैठ गयीं. फिर मार्ग दर्शन की बात सुन सभी ममता निराश लौट गयी. मालूम हो कि ममता को 2013 में सेवा से मुक्तकर दिया गया था. इसको लेकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ममता ने गुहार लगायी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हड़ताल पर चले गये बाद में ममता को फिर से बहाली का आदेश निर्गत कर दिया गया.
BREAKING NEWS
ममता की बहाली को ले डीएमसीएच प्रशासन ने मार्गदर्शन पत्र भेजा
ममता की बहाली को ले डीएमसीएच प्रशासन ने मार्गदर्शन पत्र भेजा बेरंग लौटी ममताफोटो- 10 परिचय- डीएमसी अधीक्षक से वार्त्ता करती ममता.दरभंगा. स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर गुुरुवार को बर्खास्त ममता फिर से सेवा बहाल को लेकर डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर में आ धमके. उधर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ के फरमान को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement