सेविका सहायिका की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आगंबाड़ी सेविका एवं सहायिका की नियुक्ति प्रकिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके तहत विभिन पंचायतों के 14 सेविका तथा 13 सहायिका के रिक्त पदों के लिए 141 आवेदन प्राप्त किया गया है. सीडीपीओ शैलजा कुमाारी ने बताया कि सेविका के 14 पदों के विरुद्ध 93 आवेदन तथा सहायिका के 13पदों के विरुद्ध 48 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है़ 15 से 19 जनवरी तक दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा. इसके पश्चात 20 जनवरी को फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन करते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय में चिपका दियाा जायेगा़ उन्होंने कहा कि एक फरवरी 2016 सेविभिन्न पंचायतों मे आम सभा का आयोजन कर उक्त पदों पर बहाली की जायेगी़ उल्लेनीय है कि टीकापटी देकुली पंचाायत में केन्द सं. 220,मेकनावेदा में 228, डरहार मे 84, 86, प्रेमजीवर मे 109,104, बसंतपुर मे 197, तारालाही मे 32, हरिपटी मे 99, 192,227,जलवार में 55,182, मनियारी मे 43, खराजपुर मे 168, उधरा में 200, दिलावरपुर में 63, बहादुरपुर देकुली में 166, विउनी अन्दामा में 226, कुशोथर में 223, बरूआरा में 19, 222, 80, 15 आगंबाड़ी केन्दों पर सेविका एवं सहायिका की बहाली की जायेगी़
BREAKING NEWS
सेविका सहायिका की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ
सेविका सहायिका की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आगंबाड़ी सेविका एवं सहायिका की नियुक्ति प्रकिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके तहत विभिन पंचायतों के 14 सेविका तथा 13 सहायिका के रिक्त पदों के लिए 141 आवेदन प्राप्त किया गया है. सीडीपीओ शैलजा कुमाारी ने बताया कि सेविका के 14 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement