24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास भूमि दिलाने की मांग को पहुंचे महादलित

वास भूमि दिलाने की मांग को पहुंचे महादलित जनता दरबार से ही डीएम ने सीओ को दिया निर्देश डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 111 आवेदक फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में लोगो की शिकायत सुनते प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा. दरभंगा. डीएम के जनता दरबार से फोन कर सीओ को दो दिनों के […]

वास भूमि दिलाने की मांग को पहुंचे महादलित जनता दरबार से ही डीएम ने सीओ को दिया निर्देश डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 111 आवेदक फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में लोगो की शिकायत सुनते प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा. दरभंगा. डीएम के जनता दरबार से फोन कर सीओ को दो दिनों के भीतर आवेदकों की समस्या पर जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. गुरुवार को डीएम का में आयोजित जनता दरबार में कुल 111 आवेदकों ने अपनी समस्याएं सुनायी. इस क्रम में अलीनगर प्रखंड के मिलकी पकड़ी गांव निवासी तीन दर्जन से अधिक महादलित महिला-पुरुषों ने पहुंचकर वास योग्य भूमि उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. आवेदन लेकर पहुंचे मिलकी पकड़ी गांव के दोलन राम, संजय कुमार राय, अमरजीत कुमार राम, बबिता देवी, रेणु देवी आदि ने वास योग्य भूमि नहीं उपलब्ध होने की बात कह भूमि उपलब्ध कराने की फरियाद की. समस्या सुन डीएम विवेकानंद झा ने अलीनगर सीओ को फोन कर कहा कि वे दो दिनों के भीतर आवेदकों का सर्वे कराकर रिपोर्ट करें. इसी प्रकार बहादुरपुर प्रखंड की एक नियोजित शिक्षिका के आवेदन पर बीइओ को तलब कर उनका वेतन भुगतान संबंधित मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया. कादिराबाद बस स्टैंड के समीप रहनेवाले गणेश यादव, अमित मित्तल सहित मुहल्लावासियों ने सड़क व नाला निर्माण कराने की मांग रखी. पारिवारिक सर्वेक्षण सूची से नाम छूटने की शिकायत बहादुरपुर देकुली निवासी माला देवी, सुनयना देवी, पिंकी देवी आदि ने डीएम से की. दोनों मामले में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया है. इसके अलावा राशन कूपन देने, आंगनबाड़ी सेविका बहाली, भूमि अतिक्रमा, पेंशन का लाभ, जबरन जमीन कब्जा आदि की शिकायत लेकर लोगों ने मिलकर समस्याएं रखी. सभी की जांच कर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया है. जनता दरबार में जिला जनशिकायत पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी, आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक, शिक्षा के डीइओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें