कैंपस – ड्रोन कैमरा से वीडियों शूट करते देख चकराये कर्मी पहले समझ नहीं सके, क्या हो रहाफोटो- 19परिचय- शूट करने के लिए ड्रोन में कैमरा शूट करते हुए कर्मी.दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के उपर से ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट कर रहे नई दिल्ली के मेसर्स प्रेम्स 24 कम्युनिकेसंस प्राइवेट लिमिटेड के अमित खरबंदा को देख परिसर के शिक्षा कर्मी सहित मौजूद लोग अचम्भित थे. जितने लोग उतनी बातें. कोई उसे विजिलेंस तो कोई वैज्ञानिक तथा कोई बड़े अधिकारी की संज्ञा से एक दूसरे को संतुष्ट करने में लगे थे. यह मामला दिन के करीब सवा एक बजे का है. उसकी चार पहिया लग्जरी गाड़ी इंद्रभवन वाले मैदान के सामने वाले गेट के पास लगी और उससे बाहर निकले दो प्रतिनिधि विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन एवं परीक्षा भवन के उपर ड्रोन कैमरा से विचरण करते हुए वीडियो शूट करने लगे. ऐसा होते देख जब लोगों में कानाफूंसी होते हुए यह जानकारी प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन एवं भू संपदा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र प्रसाद सुमन तक पहुंची तो डा. सुमन ने निजी सुरक्षा एजेंंसी के गार्ड के माध्यम से वीडियो शूट करने वाले अमित खरबंदा को साथ लेकर प्रतिकुलपति के पास पहुंचा जहां उनसे पूछताछ कर प्रतिकुलपति ने वीडियो शूट ड्रोन कैमरा से किये जाने की अनुमति राज्य सरकार के पर्यटन निदेशक उमाशंकर प्रसाद द्वारा निर्गत पत्र एवं अमित खरबंदा का विजिटिंग कार्ड लेकर आवश्यक पूछताछ किया. इसके बाद यह निर्देश दिया कि यहां वीडियो शूट करने से पहले इस संस्था के प्रधान को सूचित करने के बाद करने चाहिए था. इस पर श्री खरबंदा ने जानकारी का अभाव बताते हुए क्षमा मांगा. बता दें कि पर्यटन निदेशक ने सूबे के सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को श्री खरबंदा को उचित सहयोग स्थानीय स्तर पर करने की अनुमति दे रखा था.
BREAKING NEWS
कैंपस – ड्रोन कैमरा से वीडियों शूट करते देख चकराये कर्मी
कैंपस – ड्रोन कैमरा से वीडियों शूट करते देख चकराये कर्मी पहले समझ नहीं सके, क्या हो रहाफोटो- 19परिचय- शूट करने के लिए ड्रोन में कैमरा शूट करते हुए कर्मी.दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के उपर से ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट कर रहे नई दिल्ली के मेसर्स प्रेम्स 24 कम्युनिकेसंस प्राइवेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement