तीन दिनी सांस्कृतिक नाट्य महोत्सव आज से देश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों की प्रस्तुति से रू-ब-रू होंगे कलाप्रेमी फोटो संख्या- 02परिचय- आयोजन स्थल पर तैयारी का दृश्य दरभंगा. नाट्य संस्था थियेटर यूनिट के तत्वावधान में त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव रंग पेठिया के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 जनवरी की शाम चार बजे बहुद्देश्यीय भवन के समीप स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग परिसर में इसका विधिवत उद्घाटन होगा. कलाप्रेमी देश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों की प्रतिभा का नजारा इसमें ले सकेंगे. यूनिट के अध्यक्ष प्रकाश बंधु व सचिव सागर कुमार सिंह के नेतृत्व में महीनों से चल रही इसकी तैयारी को मुकाम मिल गया है. सुष्मिता झा के निर्देशन में सारी प्रस्तुतियों की तैयारी है. महोत्सव की शुरुआत जहीर कलामंच धनबाद के नुक्कड़-नाटक डॉग ऑफ गॉड की प्रस्तुति से होगी. वहीं ग्लोबल आर्ट सोसाइटी बरौनी की ओर से सुपात्र का मंचन नुक्कड़ पर होगा. अनिल पतंग की एकल नाट्य प्रस्तुति डेविड की डायरी के साथ ही प्रकाश बंधु की बादशाहत का खात्मा व अजित रंजन की रावण से होगी. इस अवसर पर चित्रकला के साथ ही फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगाये जायेगी. रंगमंच के प्रेमी को अपनी यूनिट के कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही अन्य क्षेत्र की प्रस्तुतियों का नजारा लेने का भी मौका मिलेगा.
तीन दिनी सांस्कृतिक नाट्य महोत्सव आज से
तीन दिनी सांस्कृतिक नाट्य महोत्सव आज से देश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों की प्रस्तुति से रू-ब-रू होंगे कलाप्रेमी फोटो संख्या- 02परिचय- आयोजन स्थल पर तैयारी का दृश्य दरभंगा. नाट्य संस्था थियेटर यूनिट के तत्वावधान में त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव रंग पेठिया के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 जनवरी की शाम चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement