प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन बेनीपुर. स्थानीय बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा में व्याप्त कु व्यवस्था में सुधार की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेनीपुर के कार्यकर्त्ताओं ने जिला संयोजक आनंद मोहन झा के नेतृत्व मेंं प्राचार्य अमरनाथ राय को एक ज्ञापन दिया. दिये ज्ञापन मेें उन्होंने प्राचार्य से महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ करने तथा नामांकन में छात्रों के हो रहे कठिनाइयों को दूर करने सहित कई मांगेां का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नगर मंत्री संजीव कुमार झा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. फसल क्षति मुआवजा की मांगबेनीपुर. प्रखंड के देवराम अमैठी पंचायत के दर्जनों किसानों ने बेमौसम नहर मेें पानी आ जाने एवं उससे अमैठी मौजे के 200 एकड़ में लगे रबी फसल की हुई बर्बादी की मुआवजा देने की मांग सीओ से की है. दिये आवेदन में ग्रामीण दुर्गानंद झा, पवन कुमार झा, संतोष कुमार झा, राजा राम झा, संजय कुमार झा आदि दर्जनों किसान का कहना है कि कोशी नहर के शाखा राघोपुर के ठठबे टोल के निकट नाला में क टिंग रहने के कारण उसका पानी समय समय पर नहर होकर अमैठी बांध में प्रवेश कर जाता है. इस बार भी बीती रात अमैठी मौजे में काफी पानी प्रवेश कर गया. जिस कारण लगभग 200 एकड़ में लगे रबी की फसल बर्बाद हो गया है. ग्रामीणों ने सीओ से फसल मुआवजा देने तथा नहर के कटे स्थल को ठीक करने की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन बेनीपुर. स्थानीय बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा में व्याप्त कु व्यवस्था में सुधार की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेनीपुर के कार्यकर्त्ताओं ने जिला संयोजक आनंद मोहन झा के नेतृत्व मेंं प्राचार्य अमरनाथ राय को एक ज्ञापन दिया. दिये ज्ञापन मेें उन्होंने प्राचार्य से महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ करने तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement