मुकेश, विकास व निकेश के घर चस्पेगा इश्तेहार इंजीनियर डबल मर्डर केस में पुलिस ने न्यायालय से की अर्जी* कुर्की जब्ती से पूर्व इश्तेहार के लिए किया प्रेदरभंगा : इंजीनियर डबल मर्डर केस में फरार आरोपियों के घर व संपत्ति की कुर्की जब्ती की जायेगी. इससे पहले इन आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पाया जायेगा.इसको लेकर बुधवार को पुलिस की ओर से न्यायालय में अर्जी दी गयी है. न्यायालय से आदेश मिलते ही आरोपियों के घर पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा इश्तेहार चस्पाया जायेगा.वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने बताया कि बहेड़ी के शिवराम में 26 दिसंबर को सड़क निर्माण में जुटी निजी कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या में शामिल शातिर अपराधियों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरु कर दिया है. जो अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उनके विरुद्ध न्यायालय से आदेश लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इंजीनियर डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी मुकेश पाठक, विकास झा एवं मुकेश दूबे के खिलाफ न्यायालय में इश्तेहार के लिए अर्जी दी गयी है. पुलिस आदेश मिलते ही इसे तुरंत अभियुक्तों के घर पर चस्पा दिया जायेगा. बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, उसके पति संजय लाल देव समेत अन्य के विरुद्ध भी न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश हासिल कर लिया था. इश्तेहार चिपकाया ही जाने वाला था कि दोनों उससे पूर्व ही गिरफ्त में आ गये. इस कांड के मोस्ट वांटेड मुकेश पाठक, विकास झा एवं निकेश दूबे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. आईजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े के द्वारा गठित छह जिले के एसपी को उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर छापामारी करायी जा रही है, बावजूद अब तक वह पुलिस पकड़ से बाहर है. इसके अलावा एसटीएफ के तेज तर्रार एसपी शिवदीप लांडे की टीम भी उसे गिरफ्तार करने के लिए पिछले एक पखवारा से जुटी हुई है, बावजूद उसका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में पुलिस ने फरार आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में यह उक्त तीनों शातिर अपराधियों के खिलाफ इश्तेहार के लिए न्यायालय से प्रे किया गया है.
BREAKING NEWS
मुकेश, विकास व निकेश के घर चस्पेगा इश्तेहार
मुकेश, विकास व निकेश के घर चस्पेगा इश्तेहार इंजीनियर डबल मर्डर केस में पुलिस ने न्यायालय से की अर्जी* कुर्की जब्ती से पूर्व इश्तेहार के लिए किया प्रेदरभंगा : इंजीनियर डबल मर्डर केस में फरार आरोपियों के घर व संपत्ति की कुर्की जब्ती की जायेगी. इससे पहले इन आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पाया जायेगा.इसको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement