विवेकानंद के आभा मंडल ने बौधिक समुदाय को किया आकर्षितस्वामी विवेकानंद जयंती पर बोले कुलपति फोटो संख्या-04 व 05परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा व अन्य एवं उपस्थित लोग दरभंगा : स्वामी विवेकानंद के आभा मंडल ने विश्व के समस्त बौधिक समुदाय को चकाचौंध किया है. वे जीवन पर्यंत समाज को जोड़ने का काम किया है. संस्कृत साहित्य में अंतर्निहित ज्ञान विज्ञान के आलोक में विवेकानंद ने राष्ट्र पुनर्जागरण का सूत्रपात किया था. उक्त बातें लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने कही. वे बुधवार को पीजी संस्कृत विभाग में संस्कृत विभाग, एनएसएस कोषांग, दरभंगा सेंट्रल स्कूल एवं मानव सेवा समिति की संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद की जयंती पर आयोजित द्विदिवसीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विज्ञान को मानवता से जोड़ने की जरूरत है. विज्ञान के छात्रों को भी संस्कृत साहित्य की विशेषता से अवगत होना आवश्यक है. कुलपति ने भविष्य में अन्य विषयों की संगोष्ठियों में भी संस्कृत विषयक आयाम जोड़े जाने की बात कही. बतौर मुख्य वक्ता डा. कविश्वर ठाकुर ने आचार विचार एवं उच्चारण एकरूपता को संस्कार का मूलमंत्र बताया. विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डा. जयशंकर झा ने कहा कि अथाह करूणा से उत्पन्न ज्ञान ही वंदनीय होता है. विवेकानंद इसके ज्वलंत उदाहरण हैं. समारोह को अभय कुमार कश्यप ने विचार रखा. राष्ट्रीय पुनर्जागरण और विवेकानंद विषयक सेमिनार में पीजी हिंदी विभाग के सोनी कुमारी को प्रथम, वरूण कुमार को द्वितीय एवं सीएम कॉलेज के राजकुमार एवं मुरारी ठाकुर को तृतीय स्थान वरीय कोटि से प्राप्त हुआ. वहीं कनीय कोटि से परवेज मुसर्रफ को प्रथम, सौरभ को द्वितीय तथा गौरव एवं आयुष्मान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागियों केा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसके निर्णायक मंडल में डा. अमरनाथ झा, डा. कविश्वर ठाकुर एवं डा. आरएन चौरसिया शामिल थे.
BREAKING NEWS
विवेकानंद के आभा मंडल ने बौधिक समुदाय को किया आकर्षित
विवेकानंद के आभा मंडल ने बौधिक समुदाय को किया आकर्षितस्वामी विवेकानंद जयंती पर बोले कुलपति फोटो संख्या-04 व 05परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा व अन्य एवं उपस्थित लोग दरभंगा : स्वामी विवेकानंद के आभा मंडल ने विश्व के समस्त बौधिक समुदाय को चकाचौंध किया है. वे जीवन पर्यंत समाज को जोड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement