मुकेश पाठक व उसके सहयोगी के गिरफ्तारी की खबर प्रतिनिधि, दरभंगा. उत्तर बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश पाठक और उसके एक अन्य सहयोगी की मोतिहारी से गिरफ्तारी की चर्चा रविवार को पूरे दिन होते रही. उसे मोतिहारी में एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के द्वारा गिरफ्तार किये जाने और एसटीएफ के द्वारा किसी गुप्त जगह पर रखे जाने की भी चर्चा है. जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है. इस तरह की सूचना सुबह से ही जंगल की आग तरह फैल गयी. सोसल साइट्सों पर यह खबर सुबह से ही तैरती रही कि मुकेश पाठक आखिरकार अपने सहयोगी के साथ दबोचा गया. शातिर अपराधी एवं मुकेश पाठक का शॉर्प शूटर ऋषि झा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे कई अहम जानकारी प्राप्त की. जिसमें मुकेश पाठक एवं विकास झा के छिपने का अड्डा भी शामिल था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकेश एवं उसके गिरोह के अड्डों पर छापामारी की, जिसमें वह पकड़ा गया. हालांकि सोसल साइट्स पर चल रही इस खबर की प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने पूछे जाने पर कहा कि मुकेश पाठक की गिरफ्तारी की सूचना उन्हें अब तक नहीं है. उन्होंने इस मामले में किसी अन्य अपराधी के भी पिछले चौबीस घंटे में गिरफ्तारी से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने इतना कहा कि मुकेश पाठक, विकास झा एवं उसके अन्य शागिर्दों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चल रहा है. उसके सभी ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उसे अपने गिरफ्त में ले लेगी.बतादें कि शिवहर में विद्युतीकरण कार्य करवा रही टेक्नो के सुपरवाइज की 2 दिसंबर को और दरभंगा के बहेड़ी में सड़क निर्माण कार्य कार्य करा रही सी एंड सी कंपनी के दो इंजीनियरों की 26 दिसंबर को हत्या के बाद दोबारा सुर्खियों में आये मुख्य आरोपित एवं बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गैंग के मुकेश पाठक को उत्तर बिहार की पुलिस और एसटीएफ सरगर्मी से तलाश रही है़ इंजीनियरों की हत्या के बाद वेश बदलकर उसके नेपाल में छिपे हाेने की सूचना के बाद पुलिस वहां तक उसका पीछा कर रही है़
BREAKING NEWS
मुकेश पाठक व उसके सहयोगी के गिरफ्तारी की खबर
मुकेश पाठक व उसके सहयोगी के गिरफ्तारी की खबर प्रतिनिधि, दरभंगा. उत्तर बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश पाठक और उसके एक अन्य सहयोगी की मोतिहारी से गिरफ्तारी की चर्चा रविवार को पूरे दिन होते रही. उसे मोतिहारी में एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के द्वारा गिरफ्तार किये जाने और एसटीएफ के द्वारा किसी गुप्त जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement