अगलगी में हजारों के सामान राखसीओ ने जांच के बाद राहत का दिया आश्वासन फोटो संख्या- 18परिचय- जले सामान को निहारते गृहस्वामी. बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर निवासी शैलेंद्र कुमार चौधरी के आवासीय घर में आग लगने से 25 हजार नकद सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित श्री चौधरी ने बताया कि रात के लगभग 12 बजे अचानक आग लगी. उसी घर में में सब सोये हुए थे. किसी तरह बच्चे सबको तो बचा लिया पर घर में रखे 25 हजार नकद सहित कई आवश्यक कागजात सहित तन पर का वस्त्र छात्र सभी जलकर राख हो गया. इसकी सूचना सीओ को दी गयी है. घटना की सूचना पाते ही उप प्रमुख मनोज मिश्र, पंचायत के मुखिया आशा कांति ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढ़स दिलाया. लाचार परिवार बेघर हो दूसरे के यहां शरण लेने को मजबूर हैं. इस संबंध में पूछने पर सीओ अल्पना कुमारी ने हावीभौआर में एक व्यक्ति का आवासीय घर जलने की बात स्वीकारते हुए कहा कि दिनभर जिला की बैठक में थी. वैसे हलका कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है जांच प्रतिवेदन आने पर हरसंभव सहायता दिया जायेगा. अब इसीसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेनीपुर में आपदा प्रबंधन नियमों का कितना अनुपालन हो रहा है. पीडि़त परिवार जहां बेघर हो इस कड़ाके की ठंड में दाना-दाना को मोहताज हो गये हैं और अंचल प्रशासन तुरंत सहायता मुहैया कराने के बजाय जाचं प्रतिवेदन आने की बाट जोह रही है. नियमानुसार पीडि़त परिवार तत्काल सर छिपाने के लिए पॉलीथीन, एक क्विंटल अनाज के अलावा आर्थिक सहायता देने के लिए राशि सुरक्षित रहता है, जिसे पीडि़त परिवार को शीघ्र देने का प्रावधान है, पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण जांच प्रतिवेदन की प्रतीक्षा में कई परिवार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
अगलगी में हजारों के सामान राख
अगलगी में हजारों के सामान राखसीओ ने जांच के बाद राहत का दिया आश्वासन फोटो संख्या- 18परिचय- जले सामान को निहारते गृहस्वामी. बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर निवासी शैलेंद्र कुमार चौधरी के आवासीय घर में आग लगने से 25 हजार नकद सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित श्री चौधरी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement