नहीं चालू हो सका जरिसो का प्लांट अबतक काम पर नहीं लौटे हैं अभियंता व चालकफोटो- 15परिचय- मौन पड़ा जरिसो का प्लांट.बेनीपुर. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के तमाम प्रयास एवं प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद भी शनिवार को सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ. जरिसो स्थित प्लांट पर 31 दिसंबर को एसएसपी ने कंपनी के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर कंपनी को पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. आश्वासन के अनुरूप पुलिस बल भी कैंप से लेकर कार्य स्थल तक उपलब्ध करा दिया गया. उसी दिन उन्होंने उपस्थित कर्मियों को तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया, लेकिन कर्मियों ने भी उन्हें 2 जनवरी से काम प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था़ लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं दिखा़ जो अभियंता एवं कर्मी काम छोड़ चले गये थे, वे शनिवार तक वापस नहीं लौटे. ऐसे में बगैर अभियंता एवं कर्मी के काम प्रारंभ करना कंपनी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर देवेश कुमार राठौर ने कहा कि एक भी अभियंता एवं कर्मी काम पर वापस नहीं लौटे हैं. फोन से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में काम कैसे प्रारंभ किया जायेगा. वैसे प्रयास जारी है, कर्मियों एवं अभियंताओं के वापस आ जाने के बाद निर्माण कार्य होगा. सुरक्षा के संबंध में पूछने पर उन्होंने पूर्ण आश्वस्त होते हुए कहा कि प्रशासन से जितनी सुरक्षा चाहिए, वह उपलब्ध हो गया है.
BREAKING NEWS
नहीं चालू हो सका जरिसो का प्लांट
नहीं चालू हो सका जरिसो का प्लांट अबतक काम पर नहीं लौटे हैं अभियंता व चालकफोटो- 15परिचय- मौन पड़ा जरिसो का प्लांट.बेनीपुर. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के तमाम प्रयास एवं प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद भी शनिवार को सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ. जरिसो स्थित प्लांट पर 31 दिसंबर को एसएसपी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement