ग्रुप बी नहीं तो सातवां वेतनमान मान्य नहीं सातवें-पे कमीशन के विरोध में उतरा रेल अभियंता महासंघफोटो- 14परिचय-बैठक में बोलते अभियंता एसके झा.दरभंगा. सातवां वेतन आयोग की सिफारिश में रेल अभियंताओं की मांग पूरी नहीं होने को लेकर अखिल भारतीय रेल अभियंता महासंघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसको लेकर शनिवार को दरभंगा जंकशन पर अभियंताओं की बैठक हुई. एक स्वर में सभी अभियंताओं ने ग्रुप बी नहीं तो सेवेंथ -पे कमीशन नहीं के नारे को बुलंद किया. साथ ही इसको लेकर महासंघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन मेंं शरीक होने का निर्णय अभियंताओं ने लिया. मौके पर टेलिकम्युनिकेशन के अभियंता एसके झा ने महासंघ की ओर से आगामी 20 जनवरी को रेल मंडल मुख्यालय पर प्रस्तावित धरणा प्रदर्शन को प्रभावी व सफल बनाने के लिए सभी से गोलबंद होने का आह्वान किया. मौके पर श्री झा के अतिरिक्त आइओडब्ल्यू तापस चंद्र राय, ज्ञानी प्रकाश, केएम विनोद, मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार साह, राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, उदय कुमार मिश्र, कैलाश, ओमप्रकाश आदि ने भी विचार रखे. महासंघ की मांगों में जस्टिस खन्ना कमीशन के अनुसार रेलवे इंजीनियर्स संगठन को मान्यता प्रदान करने, अन्य केंद्रीय विभागों के समकक्ष रेलवे अभियंताओं को गु्रप बी व राजपत्रित दर्जा प्रदान करने, कालबद्ध प्रोन्नति के तहत ग्रेड-पे में विस्तार करने, नयी पेंशन नीति में संशोधन, तकनीकि उपादान 30 प्रतिशत करने आदि प्रमुख हैं.
BREAKING NEWS
ग्रुप बी नहीं तो सातवां वेतनमान मान्य नहीं
ग्रुप बी नहीं तो सातवां वेतनमान मान्य नहीं सातवें-पे कमीशन के विरोध में उतरा रेल अभियंता महासंघफोटो- 14परिचय-बैठक में बोलते अभियंता एसके झा.दरभंगा. सातवां वेतन आयोग की सिफारिश में रेल अभियंताओं की मांग पूरी नहीं होने को लेकर अखिल भारतीय रेल अभियंता महासंघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसको लेकर शनिवार को दरभंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement