18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड लगा अपने नाम से किया सड़क का नामकरण

बोर्ड लगा अपने नाम से किया सड़क का नामकरण फोटो- 15परिचय- जीते जी लगा वीके पटवा रोड का शिलापट्ट.दरभंगा. जीते जी अपने नाम पर सड़क का नामकरण कर अपने खर्च से बोर्ड लगवाने की नयी परिपाटी शहर में शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार दरभंगा टावर स्थित बसेरा गली में दो नया बोर्ड लगाया […]

बोर्ड लगा अपने नाम से किया सड़क का नामकरण फोटो- 15परिचय- जीते जी लगा वीके पटवा रोड का शिलापट्ट.दरभंगा. जीते जी अपने नाम पर सड़क का नामकरण कर अपने खर्च से बोर्ड लगवाने की नयी परिपाटी शहर में शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार दरभंगा टावर स्थित बसेरा गली में दो नया बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड पर ‘वीके पटवा मार्ग, सत्तो बाबू की फूलवारी’ लिखा है. जानकारी के अनुसार किसी पथ का नामकरण के लिए निगम बोर्ड की बैठक के पूर्व एजेंडा में उसे शामिल किया जाता है. एजेंडा के अनुरूप निगम बोर्ड में सर्वसम्मति से पारित होने के बाद उसके प्रोसिडिंग के आधार पर नगर आयुक्त संंबंधित सड़क के नामकरण संबंधी नोटिफिकेशन करते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि निगम बोर्ड से जिन पथों के नामकरण की स्वीकृति मिली है उन सभी पथों में नगर निगम की ओर से बोर्ड लगाये गये हैं. इसके अलावा मनमानी तरीके से जीते जी अपने नाम पर सड़क का नामकरण कर बोर्ड लगानेवाले को नोटिस भेजकर बोर्ड हटवा दिया जायेगा. मेयर ने बताया कि इस तरह की गलत परंपरा को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें