7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया भवन नर्मिाण को ग्रामीणों ने रोका

घटिया भवन निर्माण को ग्रामीणों ने रोका 1.5 करोड़ से बन रहा दो मंजिला स्कूलबीइओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई बहादुरपुर. प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में घटिया भवन निर्माण को लेकर शनिवार को ग्रामीणाें ने निर्माण कार्य को रोक दिया. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी है. हालांकि […]

घटिया भवन निर्माण को ग्रामीणों ने रोका 1.5 करोड़ से बन रहा दो मंजिला स्कूलबीइओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई बहादुरपुर. प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में घटिया भवन निर्माण को लेकर शनिवार को ग्रामीणाें ने निर्माण कार्य को रोक दिया. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी है. हालांकि किसी अधिकारी के वहां पहुंचने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में एक करोड़ की राशि से भवन निर्माण कराया जा रहा है. शुक्रवार को भवन के छत की ढलाई की जानी थी. छत ढलाई की सामग्री को देख स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण कार्य रोक दिया. चंद्रमोहन ठाकुर, सुरेश मंडल, रामविनय ठाकुर, ठक्को राम, ज्ञानी मंडल, बैद्यनाथ मंडल, गणेश राम आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण कार्य में शुरू से ही अनियमितता देखी गयी है. लेकिन छत ढलाई में तो हद ही कर दी है. घटिया सीमेंट, बालू, छड़ भी कम लगाया गया है. इस घटिया निर्माण होने से बच्चों के भविष्य पर ही खतरा मंडराने की आशंका बनी हुई है. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गोपाल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटिया भवन निर्माण पर रोक लगा दी गई है. वरीय पदाधिकारी के जांच के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उक्त विद्यालय के भवन के छत ढलाई जेई और तकनीकी अधीक्षक की उपस्थिति में कराया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवशरण राउत ने बताया कि विद्यालय की ओर से छत ढलाई की सूचना नहीं दी गयी थी. अगर ग्रामीणों के द्वारा घटिया निर्माण को लेकर शिकायत आती है तो इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें