29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे वाह! खबर के साथ गफ्टि भी

अरे वाह! खबर के साथ गिफ्ट भी पुरस्कार पानेवालों के चेहरे पर निखरी विजयी मुस्कानफोटो-8, 9 व 10परिचय- गिफ्ट पाकर प्रसन्न मुद्रा मेें लोगदरभंगा : प्रभात खबर का मानसून धमाका 2015 के प्रथम लक्की ड्रा विजेताओं के बीच तीसरे दिन मंगलवार को दिनभर लगातार उपहारों की झरी लगी रही. विजेता पाठक उपहार पाकर बेहद खुश […]

अरे वाह! खबर के साथ गिफ्ट भी पुरस्कार पानेवालों के चेहरे पर निखरी विजयी मुस्कानफोटो-8, 9 व 10परिचय- गिफ्ट पाकर प्रसन्न मुद्रा मेें लोगदरभंगा : प्रभात खबर का मानसून धमाका 2015 के प्रथम लक्की ड्रा विजेताओं के बीच तीसरे दिन मंगलवार को दिनभर लगातार उपहारों की झरी लगी रही. विजेता पाठक उपहार पाकर बेहद खुश दिखे. उन्होंने अपने उद्गार में प्रभात खबर को समाज क ा आइना बताते हुए पाठकों को समय समय पर उपहार देने को सराहनीय कदम बताया. हरेक उम्र के विजेता पाठकों क ा अपना अपना विचार रहा. छात्र वर्ग का कहना था कि इस अखबार के माध्यम से उन्हें अपने कैरियर का चुनाव में मार्गदर्शन मिलता है तो बड़े बुजुर्गों ने कृषि के क्षेत्र में सोमवार के अंक विशेष की जानकारी को महत्वपूर्ण बताया. वहीं युवा वर्ग ने खबरों पर पैनी नजर के लिए अखबार को सराहा. दर्जनों विजेता प्रभात खबर कार्यालय पहुंचकर खुशी खुशी उपहार स्वीकार किये. अपना गिफ्ट पाकर सबों के चेहरे पर हर्ष का स्पष्ट झलक दिख रहा था. किसी को चांदी का सिक्का मिला तो कोई बाल्टी व डियोडरेंट का गिफ्ट मिला. लक्की ड्रॉ के विभिन्न कोटि के पुरस्कार पाकर पाठक में संतोष का भाव रहा. दूसरे व तीसरे पुरस्कार पाने वाले में इस बात का मलाल जरुर रहा कि प्रथम नहीं आ पाये किं तु इस बात से संतोष था कि आगे उनका प्रयास कहीं उन्हें बेहतर परिणाम दिला दे. इब्राहीमपुर के कलाकांत झा, कादिराबाद के सुखदेव ठाकुर व लहेरियासराय के रंजीत कुमार यादव को चंादी का सिक्का मिला. अललपट्टी के जितेंद्र यादव एवं प्रदीप कुमार ठाकु र को डियोडरेंट गिफ्ट मंे दिया गया. बाबूसाहेब कॉलोनी के कुमार आदित्य को गिफ्ट मंे बाल्टी मिला. वहीं बघौली के सुशील कुमार महतो को वाटर फिल्टर दिया गया. इसके अलावा भी कई पाठकों के बीच कई अन्य उपहार वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें