23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब शुरू होंगी नगर निगम की दस करोड़ की योजनाएं

कब शुरू होंगी नगर निगम की दस करोड़ की योजनाएं निगम की 10 करोड़ की योजना पर ग्रहणनिविदा के चार महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ काम प्रतिनिधि, दरभंगा. महीनों पूर्व स्वीकृत नगर निगम की 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर विगत दो माह से आदर्श आचार संहिता का ग्रहण था. अब नयी सरकार […]

कब शुरू होंगी नगर निगम की दस करोड़ की योजनाएं निगम की 10 करोड़ की योजना पर ग्रहणनिविदा के चार महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ काम प्रतिनिधि, दरभंगा. महीनों पूर्व स्वीकृत नगर निगम की 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर विगत दो माह से आदर्श आचार संहिता का ग्रहण था. अब नयी सरकार गठन के बाद नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने सभी योजनाओं के अभिकर्ताओं को पत्र भेजकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार गत अगस्त माह में हुई निगम बोर्ड की बैठक मेंं 13वें वित्त एवं चतुर्थ वित्त की राशि से निगम पार्षदों की अनुशंसा पर 4.24 करोड़ की 60 योजनाएं स्वीकृत की गयी. इन योजनाओं की निविदा के साथ ही कार्यारंभ संबंधी पत्र भी संबंधित अभिकर्ताओं को मिल गया. अब उनपर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का दबाव निगम प्रशासन बना रहा है. इसी तरह 4.85 लाख की लागत से करीब 20 शौचालयों का निर्माण, दरभंगा टावर के चारों ओर सड़क चौड़ीकरण सह पीसीसी कार्य के लिए 1.23 करोड़ का निविदा ढाई माह पूर्व हो चुका है. इसके अलावा हराही तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1.06 लाख, संकटमोचन मंदिर परिसर के निकट सौंदर्यीकरण के लिए 92 लाख तथा गायत्री मंदिर से नाला निर्माण के लिए 1.50 करोड़ की स्वीकृति के बाद ई-टेंडरिंग से उसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डिजिटल हस्ताक्षर के लिए उसे पटना भेजा गया है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल गाड़ने संबंधी योजना पर भी निविदा हो चुकी है. इस तरह करीब 10 करोड़ से अधिक की राशि की योजनाओं की निविदा के बाद भी कार्यारंभ नहीं हो सका है.कोट::::::::::::::::::::सभी योजनाओं के अभिकर्ताओं को पत्र भेज दिया गया है. इनपर एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ हो जायेगा.नागेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें