12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष टिकट चेकिंग में 342 रेलयात्री धराये

विशेष टिकट चेकिंग में 342 रेलयात्री धराये सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला सघन अभियान 97 बेटिकट की हुई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी, 8 को जेल जुर्माना के रूप में रेलवे को 72 हजार की आय फोटो संख्या- 07परिचय- आरपीएफ की गिरफ्त में बेटिकट यात्री. दरभंगा : छठ के बाद बढ़ी भीड़ में बेटिकट सफर […]

विशेष टिकट चेकिंग में 342 रेलयात्री धराये सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला सघन अभियान 97 बेटिकट की हुई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी, 8 को जेल जुर्माना के रूप में रेलवे को 72 हजार की आय फोटो संख्या- 07परिचय- आरपीएफ की गिरफ्त में बेटिकट यात्री. दरभंगा : छठ के बाद बढ़ी भीड़ में बेटिकट सफर करनेवालों पर नकेल कसने के नजरिये से शनिवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें कुल 342 रेल यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये. इनमें से 245 यात्री तत्काल जुर्माना की रकम जमा कर छूट गये. वहीं 97 यात्रियों को रेल दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया. जुर्माना भरकर 89 यात्री आरपीएफ थाने से रिहा हो गये, जबकि 8 यात्रियों को जेल भेज दिया गया. इस अभियान से 72 हजार रुपये की आमद हुई. इससे बेटिकट सफर करनेवालों में हड़कंप है. सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के नेतृत्व में स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया. सर्वप्रथम 55519 तथा 55514 सवारी गाड़ियों को क्रमश: लहेरियासराय तथा बिजली हॉल्ट पर चेक किया गया. इसमें दर्जनों यात्री पकड़े गये. इसके बाद जांच दल जंकशन पहुंच गया. यहां से गुजरनेवाली तमाम गाड़ियों की चेकिंग की गयी. एक-एक यात्रियों का टिकट टीटी ने जांचा. इसमें 116 यात्री बिना टिकट सफर के जुर्म में धराये तथा 129 यात्री बिना बुक सामान के साथ पकड़े गये. ये सभी यात्री तत्काल फाइन भरकर छूट गये. इससे रेलवे को 46335 रुपये की आय हुई. वहीं जुर्माना नहीं भरने वाले 97 यात्रियों को आरपीएफ की कस्टडी में दे दिया गया. भीड़ इतनी हो गयी कि आरपीएफ का हाजत छोटा पड़ गया. मजबूरन बाहर में ही ऐसे यात्रियों को जवानों ने कस्टडी किया. समस्तीपुर से पहुंचे रेलवे दंडाधिकारी की अदालत आरपीएफ पोस्ट पर लगी. एक-एक कर सभी की पेशी हुई. दंडाधिकारी ने सभी को जुर्माने की सजा सुनाई. जुर्माना की रकम भर 89 यात्री रिहा हो गये. फाइन नहीं भरनेवाले 8 यात्रियों को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार जेल भेज दिया गया. इस अभियान में सीनियर डीसीएम श्री वर्मा के साथ डीसीएम वीरेंद्र मोहन, दरभंगा के डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, समस्तीपुर के दिलीप कुमार, सीटीटीआइ पवन सिंह, श्रीमोहन झा, समस्तीपुर रेड स्क्वायर्ड के आइपी सिंह के अतिरिक्त 25 टीटी तथा आरपीएफ के जवान शामिल थे. श्री वर्मा के मुताबिक आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें