21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के धमाल से सभी आउटलेट्स की बल्ले-बल्ले

प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल के धमाल से सभी आउटलेट्स की बल्ले-बल्ले दरभंग. प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल ने शहर से लेकर गांव तक में धमाल मचा दिया है. शाॅपिंग फेस्टिवल से जुड़े सभी आउटलेट में ग्राहक खूब खरीदारी कर रहे हैं. छठ पर्व होने के कारण नये कपड़े की खरीदारी के लिए अग्रवाल साड़ीज, वाटिका साड़ीज, […]

प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल के धमाल से सभी आउटलेट्स की बल्ले-बल्ले दरभंग. प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल ने शहर से लेकर गांव तक में धमाल मचा दिया है. शाॅपिंग फेस्टिवल से जुड़े सभी आउटलेट में ग्राहक खूब खरीदारी कर रहे हैं. छठ पर्व होने के कारण नये कपड़े की खरीदारी के लिए अग्रवाल साड़ीज, वाटिका साड़ीज, पूनम वस्त्रालय, दुल्हन, सेठानी, श्री मान श्री मती, रूपम, राकेश वस्त्रालय में लोग पहुंच रहे हैं. आशापुर के पवन वस्त्रालय में भी ग्रामीण इलाके के लोग अपने जरूरत अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खरीदारी के साथ-साथ ग्राहक प्रभात खबर से उपहार जीतने के लिए एसएमएस भी कर रहे है. कुछ दिन ही बचे होने के कारण ग्राहक इस अवसर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं.फोटो संख्या:फोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::::::::::::आशापुर टावर चौक स्थित पवन वस्त्रालय की भव्य दुकानदरभंगा. आशापुर टावर चौक स्थित पवन वस्त्रालय एंड साड़ी शो रूम एवं भवानी रेडिमेड में छठ पर्व के मौके पर कपड़ों की खरीदारी करने लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी समान मिल जाता है. डिजाइनर साड़ी, सूट, सलवार और पुरुष के लिए शुटिंग-शटिंग का सभी कपड़े उपलब्ध है. दुकानदार पवन ठाकुर ने बताया कि सही दामों पर ग्राहक को बेहतर कपड़ा उपलब्ध कराया जाता है. फोटो संख्याफोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: श्री मान श्री मती रेडिमेड प्लाजा में खरीदारी करते हुए ग्राहकपर्व को लेकर विशेष तरह का रेंज उपलब्ध होने के कारण श्री मान श्री मती रेडिमेड प्लाजा में महिलाएं अपने पसंद की साड़ी खरीद रही है. व्रती के लिए सूती साड़ी से लेकर सिन्सेंटिक्स साड़ी, डिजाइन साड़ी, लहंगा, चुनरी का आधुनिक डिजाइन दुकान में उपलब्ध है. ग्राहक कम समय में बेहतर डिजाइन की साड़ी खरीद कर पर्व के उत्साह को दोगुना कर रहे हैं. संचालक ने बताया कि हम ग्राहक से बेहतर रिश्ता बनाने का प्रयास करते है. यही कारण पिछले तीन दशक से श्री मान श्री मती ग्राहक के उम्मीदें पर खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास किया है.फोटो संख्याफोटो परिचय::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::सेठानी में कपड़े की खरीदारी करती महिलाएंसेठानी द फैशन मार्ट में पर्व को लेकर हर तरह के रेंज उपलब्ध होने के कारण महिलाएं के लिए यह दुकान काफी पंसदीदा हो गया है. प्रिन्टेड साड़ी, फेशियल साड़ी, लहंगा, और दुपट्टा का भरपूर रेंज दुकान में उपलब्ध है. अपने बजट के अनुसार बेहतर साड़ी की खरीदारी ग्राहक कर रहे हैं. पर्व को लेकर ग्राहक को विशेष सुविधा भी दी जा रही है. दुकानदार मनीष बोहरा ने बताया कि ग्राहक के लिए पर्व के मौके पर विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.फोटो संख्याफोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::ग्राहकों के भीड़ के आगे छोटा पड़ता हुआ अग्रवाल साड़ीजअग्रवाल साड़ीज में ग्राहकों की भीड़ से दुकान का जगह छोटा पड़ गया. अग्रवाल साड़ीज में मेन्स, किड्स का भरपूर रेंज होने के कारण परिवार के साथ ग्राहक पहुंच रहे है. पूरे परिवार के कपड़े की खरीदारी हो जाने से लोग को काफी सहुलियत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें