वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी सदर.
दरभंगा : सकरी पुराने सड़क में खुटवारा मोड़ के निकट सोमवार की सुबह दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गया. जख्मी युवक विश्वविद्यालय थाना के अलीनगर निवासी मो. वसीम के पुत्र मो. राजा मुराद बताया गया है. राजा मोटरसाइकिल पर सवार होकर दरभंगा से सकरी की आेर जा रहा था.
इसी बीच सामने से किसी बड़े वाहन में धक्का मार दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी युवक राजा को डीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया.