यादव सभा की बैठक में शिक्षा व संस्कार पर विशेष बल फोटो दीप प्रज्वलित करते श्री अमरबहेड़ी : कुशियाम गांव के हृवाईट हाउस परिसर में रविवार को प्रक्षेत्रीय यादव सभा का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन सीएम कालेज के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. रुद्रकांत अमर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने यादव समुदाय के उत्थान को लेकर कई बहुमुल्य सुझाव दिये. जिसमें शिक्षा एवं संस्कार पर उन्होंने विशेष रूप से बल दिया. श्री अमर ने कहा कि विकसित समाज निर्माण के लिए इन दोनों अवयवों की जरूरत है. शिक्षा एवं संस्कार से ही किसी समाज का विकास हो सकता है. जिसकी आवश्यकता यादव समाज को अधिक है. प्रक्षेत्रीय यादव महा सभा को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए, ताकि अंतिम छोड़ पर बैठे लोग भी आगे बढ सके. इस मौके पर बाबा अमरेश दास, अप्रा एचएम सुशील कुमार राय,अवध बिहारी यादव, केवल प्रसाद यादव, सुखित नारायण यादव, राघेश्याम प्रसाद, मोहन यादव, डा अमरेन्द्र यादव, हेमन्त यादव ,अरुण यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता अप्रा एचएम भुवनेश्वर यादव ने किया. इसके पूर्व मंगलाचरण चिरंजीवी कुमार झा, अमन झा एवं स्वागत गान पूजा कुमारी ने की.
BREAKING NEWS
यादव सभा की बैठक में शक्षिा व संस्कार पर विशेष बल
यादव सभा की बैठक में शिक्षा व संस्कार पर विशेष बल फोटो दीप प्रज्वलित करते श्री अमरबहेड़ी : कुशियाम गांव के हृवाईट हाउस परिसर में रविवार को प्रक्षेत्रीय यादव सभा का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन सीएम कालेज के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. रुद्रकांत अमर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने यादव समुदाय के उत्थान को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement