चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा एक चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद फोटो संख्या- 35परिचय- गिरफ्तार चोर व बरामद सामान के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद़दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सेनापथ मुहल्ले में 12 नवंबर को हुई चोरी वाले मामले में एक चोर को दबोचने में पुलिस सफल रही है. उसके पास से चोरी की गयी लगभग तीन लाख के सामान भी बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गयी थी. इसीके आधार पर फकीरा खां मुहल्ला निवासी मो लाल के पुत्र मो सोनू को गिरफ्तार किया गया. रविवार को एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल प्यारे के पिता को बुलाकर सभी बातों से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने भी अपने पुत्र को जल्द ही पुलिस के समक्ष लाने का आश्वासन दिया है. श्री अहमद ने कहा कि चोरी किये गये एक एचडी कैमरा, दो एसएलआर कैमरे, मेमोरी कार्ड सहित कीमती मूल्य के मोबाइल बरामद कर लिया गया है. बरामद सामानों में सिर्फ एक मोबाइल नहीं मिल पाया है. बता दें कि नगर थाना के चंद कदम दूर स्व फकीरा सहनी के पुत्र आस नारायण सहनी के घर पर गुरुवार की रात चोरों ने बड़ा हाथ मारा था. आस नारायण एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हे. घर से एक तरह की स्टूडियो चलाते हैं. थाना से चंद कदम की दूरी पर घटना का घटित होना इस क्षेत्र के पुलिस की रात्रि गश्ती को स्वयं बयां करती है. एसएसपी के रात्रिगश्ती को लेकर बार-बार निर्देश देने के बाद भी थानाध्यक्ष पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. इनके लिए तो प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र में शांति ही रहती है. कई अवसर पर ये फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते.
चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा एक चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद फोटो संख्या- 35परिचय- गिरफ्तार चोर व बरामद सामान के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद़दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सेनापथ मुहल्ले में 12 नवंबर को हुई चोरी वाले मामले में एक चोर को दबोचने में पुलिस सफल रही है. उसके पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement