21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोल्लास संपन्न हुआ प्रकाश पर्व दीपावली

सोल्लास संपन्न हुआ प्रकाश पर्व दीपावली \\\\टं३३ी१त्र/रदीपों से जगमगा उठा शहर फोटो संख्या- 01परिचय- रोशनी से जगमग करता शहर फोटो संख्या- 03परिचय- आतिशबाजी करते युवक फोटो संख्या- 04, 06परिचय- छुड़छुड़ी छोड़ते बच्चे फोटो संख्या- 05परिचय- आंगन में बनाया गया रंगोली फोटो संख्या- 07परिचय- दीप जलाती महिलाएं दरभंगा : दीपों का पर्व दीपावली सोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. […]

सोल्लास संपन्न हुआ प्रकाश पर्व दीपावली \\\\टं३३ी१त्र/रदीपों से जगमगा उठा शहर फोटो संख्या- 01परिचय- रोशनी से जगमग करता शहर फोटो संख्या- 03परिचय- आतिशबाजी करते युवक फोटो संख्या- 04, 06परिचय- छुड़छुड़ी छोड़ते बच्चे फोटो संख्या- 05परिचय- आंगन में बनाया गया रंगोली फोटो संख्या- 07परिचय- दीप जलाती महिलाएं दरभंगा : दीपों का पर्व दीपावली सोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं आमजन ने अपने घरों मेंं धन-वैभव की प्रतीक लक्ष्मी-गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. बुधवार की सुबह से ही बाजार में खरीददारों की गहमा-गहमी थी. पूजा से जुड़े सामग्रियों की बिक्री शाम चार बजे तक होती रही. सबसे अधिक भीड़ फूल-माला एवं पूजा सामग्रियों के खरीददारों की थी. पिछले वर्ष की अपेक्षा बाजार में पूजा सामग्रियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के बावजूद खरीददार अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुरूप खरीददारी करते दिखे. शाम पांच बजे सड़क पर लगभग सन्नाटा पसर गया. लोग अपने प्रतिष्ठानों व घरांे में पूजा की तैयारी में लग गये. देर रात तक पटाखों की गूंज से शहर गूंजता रहा. /इबिजली आपूर्ति की थी विशेष व्यवस्था /इशहर में दीपावली पर अहर्निश बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने विशेष व्यवस्था की थी. सभी पावर सब स्टेशनों के अलग-अलग फीडरों में लाइनमैनों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कहीं से भी जम्फर जलने, फ्यूज उड़ने या तार टूटने पर उसकी शिकायत मिलने के बाद एक घंटे के भीतर उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया था. यही वजह है कि शाम 5.30 बजे से रात 11 बजे से तीन बार लाइन ट्रिपिंग होने पर करीब 10 मिनट बाद ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. गणेश मंदिर के निकट लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा फोटो संख्या- 21परिचय- गणेश मंदिर के निकट मां लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा दरभंगा : गणेश मंदिर चौक के निकट इस बार पहली बार लक्ष्मीजी की प्रतिमा स्थापित कर सोल्लासपूर्वक पूजा की गयी. शहर में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित कर पूर्व में पूजा कहीं भी नहीं की जाती थी. यहां लोगो ंने पहली बार प्रतिमा स्थापित की. लक्ष्मीजी का दर्शन करने शहर के विभिन्न मुहल्लों के लोग आज शाम तक आते रहे. शाम सात बजे गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया. जगह-जगह काली पूजा की मची धूमदरभंगा : दीपावली के मौके पर शहर के गिने-चुने स्थानों पर पूर्व में काली पूजा होती थी, लेकिन इसमें लगातार साल-दर-साल वृद्धि हो रही है. इस बार कादिराबाद, राम चौक, पटेल चौक, कटहलबाड़ी, गंगासागर, बेलवागंज सहित कई जगहों पर कालीजी की प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा-अर्चना की जा रही है. बंगाली टोला स्थित वीणा पाणि क्लब में भी कालीजी की प्रतिमा स्थापित कर बंगाली पद्धति से पूजा-अर्चना की जा रही है. उसी मुहल्ले में पचाढ़ी महंथ परिसर में भी काली पूजा सोल्लासपूर्वक की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें