भीएलसीसी में स्लीम, सुन्दर व फिटनेस के लिए पहुंचते है पुरूष और महिलाएं अल्लपट्टी स्थित चौधरी कम्पलेक्स में स्थित है भीएलसीसी पुरूष से लेकर महिलायें तक पहुंचती है भीएलसीसी में स्लीम, सुन्दर और फिटनेस के लिएशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या: 14फोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::::::::::::चौधरी कम्पलेक्स में स्थित भीएलसीसी का लंबा कर्मिशयल दुकानदरभंगा . दरभंगावासियों को स्लीम, सुन्दर और फिटनेस के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ता है. पिछले कई माह से भीएलसीसी ने इस कमी को दूर कर दिया है. चेहरे में मुहांसे होना, बाल झरना, चेहरे पर छाही होना एवं आंख के पास दाग को बेहतर ईलाज किया जाता है. आधुनिक तरीके से ट्रीटमेंट होने से दिन प्रतिदिन इससे जुड़े लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है. त्योहार एवं विवाह के मौके पर भीएलसीसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. भीएलसीसी के संचालक गोडल मोना ने बतायी कि जीवन के लिए सुन्दरता, फिटनेस एवं स्लीम होना आवश्यक है. काफी वर्षो से दरभंगावासी इसकी जरूरत महसूस कर रही थी. भीएलसीसी ने इस जरूरत को पूरा किया. मोना ने युवक और युवतियों से एक बार जरूर भीएलसीसी विजिट करने की अपील की है. इधर शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढने लगी है. शॉपिग फेस्टिवल में ग्राहक समान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे है. सभी आउट्लेटस पर ग्राहक दौ सौ से अधिक की खरीदारी करके प्रभात खबर शांपिग फेस्टिवल में हिस्सा लेते है.खरीदे यहां समान, खूब जीते ईनामज्वेलरी: जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर),अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जयअलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)नारी की शोभा साड़ी, सूट, लहंगा और आर्कषक कपड़े: अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग), श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्यदी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक), इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण (टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं अन्य): पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्निचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कम्प्युटर और लेपटॉप: नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस: ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा) दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)मोटरसाइकिल: मॉ भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन: शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)सुन्दरता के लिए : भीएलसीसी चौधरी कम्पलेक्स अल्लपट्टी दरभंगा
BREAKING NEWS
भीएलसीसी में स्लीम, सुन्दर व फिटनेस के लिए पहुंचते है पुरूष और महिलाएं
भीएलसीसी में स्लीम, सुन्दर व फिटनेस के लिए पहुंचते है पुरूष और महिलाएं अल्लपट्टी स्थित चौधरी कम्पलेक्स में स्थित है भीएलसीसी पुरूष से लेकर महिलायें तक पहुंचती है भीएलसीसी में स्लीम, सुन्दर और फिटनेस के लिएशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या: 14फोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::::::::::::चौधरी कम्पलेक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement