झांसा दे करा लिया रीचार्ज
जाले : जाले पश्चिमी की एक युवती से एक अज्ञात व्यक्ति ने पुरस्कार का प्रलोभन देकर अपने मोबाइल फोन पर एयरटेल का तीन सौ रुपए का रिचार्ज करवा लिया़ उसे अन्य पुरस्कार पाने के लिए ग्यारह हजार रुपये देने को कहा गया़ मामला गड़बड़ भांप युवती ने घटना की जानकारी भाई को दी़ उसके भाई को छानबीन में पता चल कि यह किसी ठग गिरोह का काम है़