31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंशोधित खबरें ……….बाजार समिति प्रांगण सुरक्षा बलों के हवाले हुआ

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंशोधित खबरें ……….बाजार समिति प्रांगण सुरक्षा बलों के हवाले हुआ \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो-5, 6 व 7परिचय- 5- मतगणना के लिए तैयार किया जा रहा हॉल6- मतगणना स्थल परिसर में बनाया गया नियंत्रण कक्ष7- कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा के वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवानदरभंगा : मतदान के बाद इवीएम की सुरक्षा में दर्जनों अर्द्धसैनिक बल […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंशोधित खबरें ……….बाजार समिति प्रांगण सुरक्षा बलों के हवाले हुआ \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो-5, 6 व 7परिचय- 5- मतगणना के लिए तैयार किया जा रहा हॉल6- मतगणना स्थल परिसर में बनाया गया नियंत्रण कक्ष7- कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा के वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवानदरभंगा : मतदान के बाद इवीएम की सुरक्षा में दर्जनों अर्द्धसैनिक बल के जवान लगाये गये हैं. दसों विधानसभा क्षेत्र के कुल 131 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में मतदाताओं ने 5 नवंबर की शाम बंद कर दिया. इवीएम को सील कर बाजार समिति प्रांगण में बनाये गये विधानसभावार वज्रगृह में रखकर सील कर दिया गया है. इसकी सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. विधानसभावार काउंटिंग हॉल को तैयार किया जा रहा है. काउंटिंग को लेकर हॉल में कुर्सी और टेबुल के साथ साथ बांस-बल्ली लगाकर जाल से घेराबंदी की जा रही है. इस कार्य में पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी सहित अन्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को लगाया गया है. अधिकारियों की टीम ने भी शुक्रवार को मतगणना स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इधर 5 नवंबर की देर शाम तक विभिन्न विधानसभा से इवीएम आने के बाद मिलान कर सीलबंद किया गया. यह प्रक्रिया आधी रात रात तक चली. गणना में शेष हैं 24 घंटे का वक्तमतगणना यूं तो 8 नवंबर की सुबह 8 बजे आरंभ होगी, लेकिन ज्यों ज्यों वक्त बीत रहा है त्यों त्यों प्रत्याशी और उनके समर्थकों की बेचैनी भी बढ़ रही है. इधर जिला प्रशासन मतगणना को लेकर व्यापक तैयारी कर रहा है. मतगणना के दिन शिवधारा से बाजार समिति जानेवाले रास्तों पर आवाजाही ठप रहेगी. जगह जगह बैरिकेडिंग लगाकर आगंतुकों को प्रतिबंधित क्षेत्र मेें जाने से रोका जायेगा. दसों विधानसभा क्षेत्र के आरओ टेबुल पर गिनती सुबह 8 बजे आरंभ की जायेगी. गणना में लगाये गये कर्मियों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. पहले गिनती होगी पोस्टल बैलेट कीपोस्टल बैलेट से मतदान करनेवालों की गिनती पहले करायी जायेगी. इसकी गिनती में जिले के राजपत्रित पदाधिकारी को ही लगाये जाने का प्रावधान है. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान सामान्य मतदान के पूर्व कराया गया है. इसमें कुल 8354 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. स्थानीय प्लस टू सफी मुस्लिम स्कूल में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर पर चुनाव मेें लगाये गये कर्मियों ने 6 दिनों तक बारी बारी से मतदान किया था. बताया गया है कि 7 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्राप्त होनेवाले सर्विस वोटरों के द्वारा किये गये पोस्टल बैलेट से मतदान के लिफाफे को गणना में शामिल कर लिया जायेगा. कहीं निर्णायक न साबित हो जाये पोस्टल बैलेट से किया गया मतदानमतदान के नतीजों मेें पोस्टल बैलेट से किया गया करीब साढ़े आठ हजार मतदान निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसी आशंका बलवती होती जा रही है. मतदान समाप्ति के बाद क्षेत्र से जो स्थिति उभर कर सामने आ रही है. इसमें कई विधानसभा क्षेत्रों में ‘नेक टू नेक’ फाइट का आसार बना है. उसमें इसका योग उलटफेर करने में अहम भूमिका निभाता नजर आ रहा है. राजनीतिक पंडितों की नजर में यह वोट इसलिए और अहम हो गया है कि अबकी बार पोस्टल बैलेट से मतदान किये जाने की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है. पूर्व में इसकी संख्या नगण्य रहती थी. प्रशासनिक हलकों में भी इस वोट की चर्चा निर्णायक वोटरों के रूप में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें