दरभंगा : लनामिवि परिसर स्थित राज मैदान के पश्चिम उत्तर कोने एवं रामबाग गेट के ठीक सामने बने लोहे का गेट टूटने को लेकर विवि प्रशासन द्वारा भाजपा के नगर अध्यक्ष पर विवि थाना मेें केस दर्ज करा दिया गया है. वहीं इसकी क्षतिपूर्ति की मांग भी विवि द्वारा की गयी है.
उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर सभा की व्यापक तैयारी करने के दौरान उक्त गेट को तोड़ दिया गया. रविवार को तैयारी के दौरान टूटी गेट को लेकर शाम 6 बजे के बाद विवि थाना में दर्ज करा दिया गया. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष के आवेदन पर राज मैदान सभा के लिए दी गयी थी. वहीं विशेष परिस्थिति में नागेंद्र झा स्टेडियम में हैलीपैड की अनुमति दी गयी. इतना ही नहीं सभा में प्रवेश को लेकर पश्चिम चहारदीवारी को तोड़ने की सशर्त्त अनुमति दी गयी कि सभा के समाप्ति के बाद इसे जोड़ दिया जायेगा.
उसके बाद तैयारी के दौरान रविवार को लोहे के पुराने गेट को तोड़ दिया गया. विवि को सूचना मिलने के बाद कुलसचिव द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष पर बिना अनुमति के गेट तोड़ने का मामला दर्ज किया गया. विवि भू संपदा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने बताया कि गेट तोड़ने के बाद सोमवार को तोड़ने की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया. विवि को इससे लाख रुपयों की क्षति हुई है.