10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के सभास्थल की निगाहबानी करेगी तीसरी आंख

पीएम के सभास्थल की निगाहबानी करेगी तीसरी आंख राज मैदान में लगाये जायेंगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरेदूरबीन से रखी जायेगी एक-एक गतिविधि पर नजरसुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेफोटो-परिचय-दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 नवंबर को होनेवाली जनसभा में अभेद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शहर के राज मैदान में होने वाली सभा में कोने […]

पीएम के सभास्थल की निगाहबानी करेगी तीसरी आंख राज मैदान में लगाये जायेंगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरेदूरबीन से रखी जायेगी एक-एक गतिविधि पर नजरसुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेफोटो-परिचय-दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 नवंबर को होनेवाली जनसभा में अभेद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शहर के राज मैदान में होने वाली सभा में कोने कोने पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. इसके लिए सभा स्थल पर दर्जनों कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही दूरबीन से भी एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. शनिवार को सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर लगभग 1200 पुलिस के जवान तथा 200 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे, इसके साथ साथ रैफ के जवान, डाॅग स्क्वायड, क्यूआरटी के लिए स्पेशल फोर्स तथा स्काई टीम को भी लगाया गया है. सभा स्थल की पूरी किलाबंदी की जायेगी. राज मैदान को कई सेक्टर में बांटा गया है. 35 मिनट संबोधित करेंगे पीएमसिटी एसपी हरकिशोर राय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बजकर 50 मिनट में सभास्थल में पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम लगभग 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम यहां से पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगे. सभास्थल में हेलमेट, छाता, पानी का बोतल, खाना का पैकेट आदि ले जाने की पूरी तरह पाबंदी रहेगी. कोई भी ऐसी चीज मंच की ओर बैठे वीआइपी की ओर उछाला जा सके उस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. हेलमेट भी वाहन चालकों को अपने वाहन में लॉक करना होगा अन्यथा कहीं और रखना होगा. ऐसी किसी सामान को लाने वाले का सामान पुलिस के द्वारा फेंकवा दिये जाने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि डंडा लगे झंडे को भी सभास्थल में ले जाने की इजाजत नहीं है. लोग सिर्फ कागज का झंडा जो बिना डंडा का हो उसे ही ले जा सकते हैं. सभास्थल में किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मोबाइल ले जाने की छूट, पर होगी चेकिंग श्री राय ने बताया कि लोगों को मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी. लेकिन बिना चेकिंग के किसी को भी सभास्थल के भीतर नहीं जाने दिया जायेगा. मोबाइल तो लोग ले जा सकेंगे, लेकिन एनजीएलडी लगाकर इसे भी चेक किया जायेगा. प्रशासन इसे लेकर भी पूरी सतर्कता बरत रहा है. विश्वविद्यालय खुला होने की वजह से इसके कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गयी है. विवि के सभी गेट बंद रहेंगे. कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के आने जाने के लिए कंकाली मंदिर के सामने वाला एक ही गेट खोला जायेगा. यहां भी पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. साथ ही विवि के दो कर्मी भी मौजूद रहेंगे. कर्मियों के लिए पास निर्गत किया गया है. पुलिसकर्मी हो मीडियाकर्मी हो या कोई अन्य बिना पास के सुरक्षित जोन में किसी को जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. सभी के लिए पास निर्गत किया जा रहा है. पुलिसकर्मी भी बिना पास के इस जोन में नहीं जा सकते. वीआइपी तथा मीडिया के लोग एनसीसी ऑफिस के बगल वाले गेट से अंदर प्रवेश करेंगे. विशिष्ट अतिथियों तथा मीडियाकर्मियों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी के कैंपस तथा हसन चौक स्थित नगर निगम पार्किंग स्थल में होगी. प्रशासन की गाड़ियां भी विवि थाना गेट से आगे नहीं जायेगी. विभाग की ओर से दिये गये निर्देश के तहत तीन आइजी स्तर के पदाधिकारी भी सभास्थल पर मौजूद रहेेेंगे. स्पेशल ब्रांच के एक, एसपीजी के एक तथा दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार जैन भी रहेंगे. साथ ही तीन पुलिस उप महाानिरीक्षक, तीन एसपी तथा 11 डीएसपी को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंक र प्रसाद व सांसद ने लिया तैयारी का जायजादरभंगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को राज मैदान पहुंचे. उन्होंने सभास्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ सांसद कीर्त्ति आजाद, एमएलसी सुनील सिंह, निवर्तमान विधायक सह शहरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी भी मौजूद थे. इनलोगों ने मंच सहित जुटने वाली भीड़ के लिए व्यवस्था के बावत अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही कई सुझाव भी दिये. मौके पर डीएम कुमार रवि, एसएसपी एके सत्यार्थी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. वायुसेना ने की पड़तालफोटो- 1 व 31परिचय- 1- सभास्थल का निरीक्षण को जाते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद कीर्त्ति आजाद, निवर्त्तमान विधायक संजय सरावगी, एमएलसी सुनील सिंह सहित अन्य 31- वायुसेना का हेलीकॉप्टर मैदान पर उतर लिया तैयारी का जायजादरभंगा : इसके साथ सभास्थल पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा. इसने पूरी तैयारी का जायजा लिया साथ ही सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर पड़ताल की. इस दौरान पीएमओ के अधिकारी भी मौजूद थे साथ ही सुरक्षा में लगे वरीय अधिकारियों का दल भी उपस्थित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें