24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार व्यय प्रेक्षक पहुंचे दरभंगा

चार व्यय प्रेक्षक पहुंचे दरभंगा दरभंगा. विधानसभा चुनाव में खर्च का हिसाब-किताब का लेखा जोखा देखने चार व्यय प्रेक्षक दरभंगा पहुंच चुके हैं. जिला निर्वाचन शाखा के मुताबिक कुशेश्वरस्थान सुरक्षित, गौड़ाबौराम और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक के रूप में एस सुंदरसेन को भेजा गया है. इनका मोबाइल नंबर 9472905351 तथा टेलीफोन नंबर 06272-246090 […]

चार व्यय प्रेक्षक पहुंचे दरभंगा दरभंगा. विधानसभा चुनाव में खर्च का हिसाब-किताब का लेखा जोखा देखने चार व्यय प्रेक्षक दरभंगा पहुंच चुके हैं. जिला निर्वाचन शाखा के मुताबिक कुशेश्वरस्थान सुरक्षित, गौड़ाबौराम और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक के रूप में एस सुंदरसेन को भेजा गया है. इनका मोबाइल नंबर 9472905351 तथा टेलीफोन नंबर 06272-246090 है. वहीं बेनीपुर और अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक पी कंबन बनाये गये हैं. इनका मोबाइल नंबर 9472905355 तथा टेलीफोन नंबर 06272-247030 है. दरभंगा एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए आरके बराल को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर 9472905367 तथा टेलीफोन नंबर 06272-247020 है. बहादुरपुर, केवटी व जाले के व्यय प्रेक्षक एएफ दुंगदुंग बनाये गये हैं. जिनका मोबाइल नंबर 9472905372 तथा टेलीफोन नंबर 06272-247002 है. इनसे संबंधित क्षेत्र के अभ्यर्थी नंबर पर संपर्क कर अपने आय-व्यय का ब्योरा ले सकते हैं. सभी व्यय प्रेक्षकों को लनामिवि के गांधी सदन में ठहराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें