दामाद ने की ससुर की पिटाई, कारतूस बरामद जाले. जाले पूर्वी में 7 अक्टूबर की देर रात नशे में धुत दामाद ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने ससुर की पिटाई कर दी़ ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर झगड़ा शान्त हुआ़ ग्रामीण सूत्रोंं के मुताबिक सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद्दीन का पुत्र शहजाद अपने भाई उजाले एक मित्र को साथ लेकर ससुराल पहुंचा. अपने ससुर के साथ विवाद करने लगा़ विवाद को बढ़ते देख बीच-बचाव करने गए शऊद के भाई मकसूद की तीनों ने धुनाई शुरु कर दी़ इस पर नाराज ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रुप जख्मी हो गये. वहीं तीसरा मौके से फरार हो गया़ दोनों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया़ गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया़ शऊद ने घटना स्थल से दो जिन्दा कारतूस पुलिस को सौंपा़ इस संबंध उसका कहना था कि यह कारतूस हमलावर दामाद की ओर से लाया गया था़ इस मामले की प्राथमिकी की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है़
दामाद ने की ससुर की पिटाई, कारतूस बरामद
दामाद ने की ससुर की पिटाई, कारतूस बरामद जाले. जाले पूर्वी में 7 अक्टूबर की देर रात नशे में धुत दामाद ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने ससुर की पिटाई कर दी़ ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर झगड़ा शान्त हुआ़ ग्रामीण सूत्रोंं के मुताबिक सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद्दीन का पुत्र शहजाद अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement