28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स सस्टिम को ले दवा वक्रिेताओं में ऊहापोह

टैक्स सिस्टम को ले दवा विक्रेताओं में ऊहापोह दरभंगा. नये टैक्स सिस्टम को लेकर दवा विक्रेताओं में उहाफोह की स्थिति है. दवा निर्माता कंपनी व थोक विक्रेताओं के मध्य इसको लेकर जिच चल रही है. स्थिति स्पष्ष्ट नहीं होने से खासकर थोक विक्रेता परेशान हैं. उन्हें कंपनी की ओर से कथित नये टैक्स को लेकर […]

टैक्स सिस्टम को ले दवा विक्रेताओं में ऊहापोह दरभंगा. नये टैक्स सिस्टम को लेकर दवा विक्रेताओं में उहाफोह की स्थिति है. दवा निर्माता कंपनी व थोक विक्रेताओं के मध्य इसको लेकर जिच चल रही है. स्थिति स्पष्ष्ट नहीं होने से खासकर थोक विक्रेता परेशान हैं. उन्हें कंपनी की ओर से कथित नये टैक्स को लेकर न तो कोई आधारपूर्ण कागजात उपलब्ध कराये जा रहे हैं और न ही विभाग की ओर से ही कोई निर्देश लिखित तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. लिहाजा स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. उल्लेखनीय है, कंपनी की ओर से थोक दवा विक्रेताओं को कहा जा रहा है कि मल्टीपल टैक्स सिस्टम लागू हो गया है. इसके तहत अब थोक विक्रेताओं को अपने बिक्री दर पर विभाग को टैक्स देना होगा. पहले यह टैक्स कंपनी ही देती थी. जानकारों की मानें तो अगर यह नियम हकीकत में लागू होती है तो खुदरा विक्रेताओं के लाभ का अंतर कम हो जायेगा. खैर मामला जो भी हो यह तो आनेवाले समय में स्वत: स्पष्ट हो जायेगा, लेकिन फिलहाल थोक विक्रेताओं में इस को लेकर असमंजस की स्थिति है. थोक विक्रेताओं ने इस जिच की वजह से दवा मंगवाना बंद कर दिया है. वैसे अभी जिले में दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसी तरह की किल्लत नहीं है, लेकिन अगर यही स्थिति अधिक दिनों तक रह गयी तो किल्लत से इंकार भी नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर जदयू के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राममोहन झा ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर इस संबंध में संपर्क करने पर जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी महाराज जी ने बताया कि टैक्स के संबंध में अभी तक किसी तरह की जानकारी विभाग की ओर से नहीं उपलब्ध करायी गयी है. वहीं दस लाख से कम का सालाना कारोबार जिनका है वे इस नियम के बाद अपना कारोबार नहीं कर पायेंगे. कारोबार चलाने के लिए ऐसे व्यवसायियों को पहले टीन नंबर लेना होगा. जाहिर है पहले उन्हें इस मानक पर खड़ा उतरना होगा. नेता द्वय ने इस नये नियम से खरीदारों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें