10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों के वेतन में 20 से 100 फीसदी की बढ़ोतरी

शिक्षकों के वेतन में 20 से 100 फीसदी की बढ़ोतरी नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का हुआ निर्धारण विभागीय निर्देश के आलोक में स्थापना शाखा ने शुरू किया कार्य विनोद कुमार गिरि, दरभंगा शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण को लेकर व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिया है. विभाग के […]

शिक्षकों के वेतन में 20 से 100 फीसदी की बढ़ोतरी नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का हुआ निर्धारण विभागीय निर्देश के आलोक में स्थापना शाखा ने शुरू किया कार्य विनोद कुमार गिरि, दरभंगा शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण को लेकर व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिया है. विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण का कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्देश के बाद ग्रेड पे के बाद किस शिक्षक को कितना वेतन मिलेगा, यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है. विभागीय निर्देश के अनुसार तीन वर्षों की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि देय होगा. वहीं 6-9 वर्षों की सेवा वाले शिक्षकों को दो वेतन वृद्धि मिलेगा. विभाग ने प्रथम नियोजन सितंबर 2006 को मानते हुए अधिकतम दो वेतन वृद्धि के आधार पर नियोजित शिक्षकों को वेतन निर्धारण का आदेश दिया है. इसके साथ ही जिन शिक्षकों को एक से अधिक वेतन वृद्धि मिलेगा, उनका मूल वेतन एवं ग्रेड वेतन के योग में 3 प्रतिशत राशि जोड़कर कुल राशि को मूल वेतन मानते हुए दूसरे या तीसरे वेतन की गणना होगी. जबकि इस गणना के क्रम में यदि वेतन निर्धारण 10 के गुणक नहीं होता है तो 10 के गुणक के अगले प्रक्रम पर वेतन निर्धारित होगा. इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं चिकित्सा भत्ता देय होगा. सरकार के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के गत 3 अक्टूबर को जारी आदेश में नियुक्ति तिथि के आधार पर 30 उदाहरणों के द्वारा वेतन की अनुमान्य राशि निर्धारित किया है, जिस आधार पर शिक्षक वेतन निर्धारण प्रपत्र भरकर प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे. यह अनुमान्य राशि मकान किराया के अनुसार भिन्न-भिन्न होगी. विद्यालयों के एचएम का मकान किराया भत्ता राशि की जांच करने की जिम्मेवारी होगी. मकान किराया भत्ता क्षेत्र के अनुसार 5 से 20 फीसदी अनुमान्य होगा. शिक्षकों को चार प्रति में वेतन निर्धारण प्रपत्र एचएम के पास जमा करने को कहा गया है. नियुक्त के दो वर्षों के बाद मिलेगा ग्रेड पेविभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 1 जुलाई 15 के उपरांत नियोजित शिक्षकों को दो वर्षों के बाद ग्रेड पे मिलेगा. लेकिन इस अवधि में नियोजित प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड एवं प्रशिक्षित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को क्रमश: 1000 एवं 1500 रुपये का विशेष भत्ता मिलेगा. यह भत्ता दो वर्षों की अवधि पूरा होने पर स्वत: समाप्त हो जायेगा. कम से कम 20 फीसदी होगी बढ़ोतरी अप्रशिक्षितों के वेतन में कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी. अप्रशिक्षित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 1 जुलाई 15 को प्राप्तेय कुल परिलब्धि में कम से कम 20 प्रतिशत से वृद्धि कम होने पर 100 के गुणक से राशि मिलेगा. यह उनका वैयक्तिक वेतन होगा. बॉक्स ::::::::::::::::: क्रम संख्या शिक्षक की कोटि नियुक्ति तिथि अनुमान्य वेतन1. प्राथमिक (अप्रशिक्षित ) 01.07.2006 129452. प्राथमिक (अप्रशिक्षित ) 02.07.06 से 01.07.09 125653. प्राथमिक (अप्रशिक्षित ) 02.07.09 से 01.07.12 122064. प्राथमिक (अप्रशिक्षित ) 02.07.12 से 01.07.13 118845. प्राथमिक (प्रशिक्षित) 01.07.06 175816. प्राथमिक (प्रशिक्षित) 02.07.06 से 01.07.09 173367. प्राथमिक (प्रशिक्षित) 02.07.09 से 01.07.12 168218. स्नातक गे्रड अप्रशिक्षित 02.07.06 से 01.07.09 135659. स्नातक ग्रेड अप्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1284810. स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1772411. माध्यमिक शिक्षक अप्रशिक्षित 02.07.09 से 01.07.12 1320612. माध्यमिक शिक्षक अप्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1284813. माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षित 02.07.06 से 01.07.09 1827714. माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षित 02.07.09 से 01.07.12 1774015. माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1722416. उच्च माध्यमिक शिक्षक अप्रशिक्षित 02.07.06 से 01.07.09 1440517. उच्च माध्यमिक शिक्षक अप्रशिक्षित 02.07.09 से 01.07.12 1440618. उच्च माध्यमिक शिक्षक अप्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1440819. उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित 02.07.06 से 01.07.09 1921720. उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित 02.07.09 से 01.07.12 1865821. उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित 02.07.12 से 01.07.13 1812022. उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित 02.07.13 से 01.07.15 1500823. पुस्तकालयाध्यक्ष 02.07.09 से 01.07.12 17740

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें