27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपहले ही दिन खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे परचे

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपहले ही दिन खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे परचे \\\\टं३३ी१त्र/रभाकपा के राजीव और सपा के नवल ने किया नामांकन फोटो संख्या- 05 व 19परिचय- भाकपा प्रत्याशी राजीव कुमार चौधरी व सपा प्रत्याशी नवल किशोर सिंह की तसवीर दरभंगा : अधिसूचना जारी होते ही नामांकन के पहले दिन दो विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशी […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपहले ही दिन खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे परचे \\\\टं३३ी१त्र/रभाकपा के राजीव और सपा के नवल ने किया नामांकन फोटो संख्या- 05 व 19परिचय- भाकपा प्रत्याशी राजीव कुमार चौधरी व सपा प्रत्याशी नवल किशोर सिंह की तसवीर दरभंगा : अधिसूचना जारी होते ही नामांकन के पहले दिन दो विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामजदगी का परचा भरा. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा)के राजीव कुमार चौधरी व बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) डॉ नवल किशोर सिंह ने अपने नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरा. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में स्थित बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष गुरुवार को दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया. चार प्रस्तावकों के साथ उन्होंने अपनी नामजदगी का परचा दाखिल करने के बाद भाकपा प्रत्याशी श्री चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन के रूप में तीन हजार राशि दिलाना शामिल है. बंद कल-कारखानों को शुरू कराने और बेरोजगारी भत्ता की राशि बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने का प्रयास करूंगा. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम,आम लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी फोटो संख्या- 07, 08परिचय- समाहरणालय में सुरक्षा में तैनात जवान व विकास भवन में नामांकन को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस बल नामांकन को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. समाहरणालय पहुंचने के सभी मार्गों को ड्राप गेट लगाकर रोक दिया गया था. वाहनों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. सभी द्वार समाहरणालय पहुंचने के बंद कर दिये गये थे. मुख्य द्वार से ही प्रवेश की इजाजत थी. ड्राप गेट के अलावा सभी द्वारों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. समाहरणालय परिसर के भीतर बनाये गये पांच विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कोषांग के प्रवेश द्वार पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान व मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. महिला पुलिस बल और सशस्त्र जवान आगंतुकों को पूछताछ के बिना परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रहे थे. अपराह्न तीन बजे तक समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गयी. बाद में ड्राप गेट और समाहरणालय के सभी द्वारों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इधर सुबह गुरुवार होने के कारण दर्जनों आवेदक जनता दरबार में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने के लिए परेशान रहे. उन्हें पूछते-पूछते जनशिकायत कोषांग जाने का रास्ता मिल सका. मालूम हो कि गुरुवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इसको लेकर आम लोग अपनी शिकायतें लेकर भी पहुंचे थे, जिन्हें नामांकन को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी. उधर विकास भवन में जाले विधानसभा का नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस थी. पुलिस के जवान और दंडाधिकारी पूरे दिन प्रत्याशियों की प्रत्याशा में बैठे रहे. यहां एक भी नामांकन नहीं कराया जा सका. समाहरणालय परिसर में बनाये गये पांच विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कोषांग में बहादुरपुर को छोड़कर अन्य कोषांगों में भी नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका. 14 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रसीद नामांकन को लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से जुड़े 14 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटाया. गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाजिर रसीद कटवाने में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से लोगों की संख्या अधिक रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से नाजिर रसीद कटाने वालों में भाकपा के राजीव कुमार चौधरी, माकपा के श्याम भारती, भाकपा माले के बैद्यनाथ यादव, बैद्यनाथ चौधरी शामिल हैं. जबकि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एक मात्र नाजिर रसीद माले प्रत्याशी सत्यनारायण मुखिया ने कटाया है. उधर केवटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के फैयाज खां, सोशलिस्ट जनवादी पार्टी के रामवृक्ष पासवान ने नाजिर रसीद कटवायी. वहीं दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के इरसाद हुसैन और माकपा के अविनाश कुमार ठाकुर ने रसीद कटायी. जाले विधानसभा क्षेत्र से नाजिर रसीद कटाने वालों में गरीब जनता दल के अनिरूद्ध साह, समरस समाज पार्टी के अमन कुमार झा, सजिला खातून ने और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जयकांत झा और जसीम हैदर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें