23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी हुई अधिसूचना, नामांकन शुरू

जारी हुई अधिसूचना, नामांकन शुरू15 तक कराया जायेगा नामांकन, 19 तक नाम वापसी2468 बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएमएफ) के जवानों 14, 778 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गयेसात कियेगये जिलाबदर13 हजार 813 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाईआचार संहिता उल्लंघन के 62 केस दर्ज 9 पिस्तौल सहित 101 राउंड गोली जब्त डीएम-एसएसपी ने की प्रेसवार्त्ताफोटो-4परिचय- प्रेसवर्त्ता […]

जारी हुई अधिसूचना, नामांकन शुरू15 तक कराया जायेगा नामांकन, 19 तक नाम वापसी2468 बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएमएफ) के जवानों 14, 778 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गयेसात कियेगये जिलाबदर13 हजार 813 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाईआचार संहिता उल्लंघन के 62 केस दर्ज 9 पिस्तौल सहित 101 राउंड गोली जब्त डीएम-एसएसपी ने की प्रेसवार्त्ताफोटो-4परिचय- प्रेसवर्त्ता करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि. दरभंगा. आसन्न विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. जिले के दस विधानसभा क्षेत्र में नामांकन 15 अक्टूबर तक कराये जा सकेंगे. नाम वापसी 19 तक हो सकेगी. यह जानकारी डीएम ने गुरुवार को प्रेसवार्त्ता में कही. पत्रकारों से वार्त्ता के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा कि 5 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुुरुवार से शुरू हो गयी है. डीएम श्री रवि ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ भयमुक्त मतदान के लिए सभी 2468 बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएमएफ) के जवानों को तैनात किया जायेगा. अभेद्य टोलों को चिह्नित कर वहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है. डीएम ने बताया कि चुनाव में कुल 14, 778 कर्मी लगाये गये हैं. सीसीए एक्ट के तहत सात को जिलाबदर किया गया है. सीआरपीसी के तहत 13 हजार 813 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. बताया गया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में 62 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुल 9 देसी पिस्टल सहित 101 चक्र गोली जब्त किया गया है. प्रेसवार्त्ता में एसएसपी एके सत्यार्थी ने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान 25 लाख 52 हजार नकद राशि जब्त किया गया. जबकि 19 हजार 766 लीटर देसी/विदेशी शराब जब्त की गयी है. प्रेसवार्त्ता में बताया गया कि शहर में वाहन चेकिंग के साथ साथ कुल 54 नाका पर सशस्त्र बलों के द्वारा वाहन चेकिंग चल रहा है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, मीडिया कोषांग के प्रभारी कन्हैया कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें