विकास हुआ पर सड़क व बिजली की समस्या अब भी बरकरार फोटो-18परिचय- चौपाल में भाग लेेते ग्रामीण. सदर.रानीपुर पंचायत में विकास तो हुआ, लेकिन अभी भी पंचायत में सड़क एवं बिजली की समस्या बरकरार है. टूटी सड़क को लेकर चुनाव के दिन अपना वोट गिराने के लिए मतदाताओं को परेशानी का सामना करना होगा. एक आध ऐसे भी गांव है जहां के बच्चों को स्कूल पहुंचना मुश्किल है. बिजली की ऐसी समस्या जो कई वर्षो पूर्व लगाये गये पोल जर्जर हो चुके हैं. लेकिन उसमेें आजतक तार नहीं लगाया जा सका. बिजली विभाग की उदासीनता को लेकर कई टोलें आज भी अंधेरे में डूबा रहता है. गुरुवार को रानीपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के निवास पर पंचायत वासियों की एक चौपाल लगी. जिसमें ये सभी मुद्दे सामने आयी.कहते है पंचायतवासीबच्चामन निवासी रामस्वार्थ यादव का कहना है कि गांव की दो सड़क जर्जर अवस्था में है. सड़क पर जलजमाव से बच्चों को स्कूल जाना कठिन है. मतदान के पहले सड़क नहीं बनायी गयी तो बूथ पर जाना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने कहा बच्चामन से सटा लालनगर गांव का भी बुरा हाल है. बेला-नवादा के राजन पासवान ने कहा कि यहां बिजली की सबसे बड़ी समस्या है. पूर्व में लगे पोल जर्जर हो चुके है. आज के इंटरनेट व डिजिटल इंडिया के समय में भी ढिबरी युग में रहना पर रहा है. रानीपुर के गणेशी राम, बसैला के रामबहादुर सहनी, लक्ष्मण सहनी, मोहनपुर के नंदकुमार सहनी व रामसुंदर देवी का कहना था कि पंचायत में विकास तो हुआ है, लेकिन अभी भी ढेरों समस्या सामने है.कहते है जनप्रतिनिधिमुखिया अनीता देवी का कहना है कि काम तो हुआ, लेकिन कहीं-कहीं अभी भी गांव वालों को समस्या है. जिसका समाधान जरूरी है. पंचायत समिति सदस्य रत्नेश कुमार यादव ने कहा कि इस समस्या को बड़े-बड़े राजनेता व सरकार को दूर करना चाहिए था.
BREAKING NEWS
विकास हुआ पर सड़क व बिजली की समस्या अब भी बरकरार
विकास हुआ पर सड़क व बिजली की समस्या अब भी बरकरार फोटो-18परिचय- चौपाल में भाग लेेते ग्रामीण. सदर.रानीपुर पंचायत में विकास तो हुआ, लेकिन अभी भी पंचायत में सड़क एवं बिजली की समस्या बरकरार है. टूटी सड़क को लेकर चुनाव के दिन अपना वोट गिराने के लिए मतदाताओं को परेशानी का सामना करना होगा. एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement