24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकन जोड़ ….

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकन जोड़ …. \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : आज से नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इसको लेकर आवश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समाहरणालय परिसर में ईद-गिर्द दो ड्राप गेट तथा विकास भवन के मार्ग में दो ड्राप गेट बनाये गये हैं. यहां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को अपने समर्थकों और वाहनों को छोड़ […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकन जोड़ …. \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : आज से नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इसको लेकर आवश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समाहरणालय परिसर में ईद-गिर्द दो ड्राप गेट तथा विकास भवन के मार्ग में दो ड्राप गेट बनाये गये हैं. यहां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को अपने समर्थकों और वाहनों को छोड़ निर्धारित प्रस्तावकों के साथ प्रवेश करने दिया जायेगा./इव्यवहार न्यायालय के समीप रूकेंगे समर्थक /इअपने चहेते के नामांकन को लेकर समर्थकों का हुजूम निबंधन कार्यालय और व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार के पास ही रोक दिया जायेगा. इसके आगे अभ्यर्थी को अपने निर्धारित प्रस्तावकों के साथ ही प्रवेश मिलेगा. इसी प्रकार आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट बनाये गये ड्राप गेट से भी समर्थकों केा प्रवेश नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थी अपने वाहनों को दरभंगा क्लब के समीप छोड़कर पैदल प्रवेश करेंगे. इसी प्रकार विकास भवन जाने वाले मार्ग में भी लहेरियासराय स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग तथा डीएम आवास के निकट बनाये गये ड्राप गेट के पूर्व ही वाहनों को छोड़ना होगा. /इपहले दिन नामांकन करेंगे राजीव /इभाकपा के बहादुरपुर विधानसभ क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी राजीव चौधरी नामांकन 8 अक्टूबर को करेंे. इस आशय की जानकारी उन्होंने दी. विधान सभावार कौन कब करेंगे नामांकन (संभावित )/इबहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र /इ1. राजीव कुमार चौधरी (भाकपा) – 8 अक्टूबर 2. श्याम भारती(माकपा) – 9 अक्टूबर 3. बैद्यनाथ यादव (भाकपा माले) – 10 अक्टूबर 4. भोला यादव (महागठबंधन )- 15 अक्टूबर 5. हरि सहनी (एनडीए गठबंधन ) – 14 अक्टूबर /इजाले विधानसभा क्षेत्र /इ1. नीतीश मिश्रा(महागठबंधन ) – 12 अक्टूबर 2. रामलखन महतो( नेशनल जनता पार्टी आई)- 14 अक्टूबर 3. अमन कुमार झा (समरस समाज पार्टी) – 10 अक्टूबर 4. मुजीबुर रहमान (समाजवादी पार्टी) – 10 अक्टूबर 5. जीवेश कुमार मिश्रा (एनडीए) – 14 अक्टूबर 6. सुधीर कुमार साह (भाकपा ) – 14 अक्टूबर /इबेनीपुर विधानसभा क्षेत्र /इ1. सुनील चौधरी (महागठबंधन ) – 12 अक्टूबर 2. गोपालजी ठाकुर (एनडीए)- 14 अक्टूबर /इदरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र /इ1. ललित यादव (महागठबंधन)- 14 अक्टूबर 2. नौशाद आलम (एनडीए) – 14 अक्टूबर 3. शनिचरी देवी (भाकपा माले )- 10 अक्टूबर /इशहरी विधानसभा क्षेत्र /इ1. संजय सरावगी (भाजपा ) – 14 अक्टूबर 2. ओम प्रकाश खेडि़या (महागठबंधन)- 14 अक्टूबर 3. अविनाश कुमार ठाकुर (माकपा)- 9 अक्टूबर /इकेवटी विधानसभा क्षेत्र /इ1. डॉ फराज फातमी (महागठबंधन) – 12 अक्टूबर 2. अशोक यादव (एनडीए)- 14 अक्टूबर 3. रामचंद्र साह (सीपीआइ)- 14 अक्टूबर /इअलीनगर विधानसभा क्षेत्र /इ1. अब्दुल बारी सिद्दिकी (महागठबंधन)- 12 अक्टूबर 2. मिश्री लाल यादव (एनडीए) – 14 अक्टूबर 3. हरिहर झा (माले) – 12 अक्टूबर /इहायाघाट विधानसभा क्षेत्र /इ1. अमरनाथ गामी (महागठबंधन) – 15 अक्टूबर 2. नाम घोषित नहीं (एनडीए) -3. सत्यनारायण मुखिया(माले) – 10 अक्टूबर /इकुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा क्षेत्र /इ1. शशिभूषण हजारी (महागठबंधन) – 14 अक्टूबर 2. प्रत्याशी घोषित नहीं (एनडीए)- /इगौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र /इ1. मदन सहनी(महागठबंधन)- 14 अक्टॅबर 2. प्रत्याशी घोषित नहीं (एनडीए)- 3. अशर्फी दास(माले)- 13 अक्टूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें