9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरुकता को ले प्रशासन ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

मतदाता जागरुकता को ले प्रशासन ने निकाली मोटरसाइकिल रैली\\\\टं३३ी१त्र/रकुशेश्वरस्थान पूर्वी : 5 नवम्बर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरु कता रैली बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से सीओ नरेन्द्र कुमार, बीडीओ राकेश रौशन बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मतदाता जागरु कता रैली निकाली. यह रैली मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकाली गयी. जो […]

मतदाता जागरुकता को ले प्रशासन ने निकाली मोटरसाइकिल रैली\\\\टं३३ी१त्र/रकुशेश्वरस्थान पूर्वी : 5 नवम्बर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरु कता रैली बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से सीओ नरेन्द्र कुमार, बीडीओ राकेश रौशन बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मतदाता जागरु कता रैली निकाली. यह रैली मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकाली गयी. जो प्रखणड मुख्यालय होते हुए मध्य विद्यालय धबोलिया, प्रथमिक विद्यालय फकदोलिया, मध्य विद्यालय केवटगामा शिव मंदिर सलमगढ से थरघिटया घाट पार कर तिलकेश्वर थाना होते हुए अरथुआ, गोलमा सहित दर्जनों गांव जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. साथ ही रैली के दौरान ‘छोड़कर अपने सारे काम चलो करे राष्ट्र निर्माण’ 5 नवम्बर को अवश्य करें मतदान, एक मत से होती जीत और हार , मत ना हो मेरा बेकार ,अब बैठे ना रहेंगे मतदान अवश्य करेंगे सहित कई तरह की नारे लगाये गये साथ ही क्षेत्र के कई विद्यालय पर जाकर छात्र – छात्रा को शपथ दिलायी गयी. अपने – अपने माता – पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. रैली में बीएओ संजय सिन्हा,सीडीपीओ विभा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका कुमोद सिंह, सुनीता, शिक्षक घनश्याम ठाकुर, प्रखंड नाजिर अमित रंजन, पंचायत सचिव राम विलास राय, सुनील पासवान, किसान सलाहकार विमल पंडित सहित प्रखणड व अंचल कर्मी के साथ शिक्षकगण भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें