Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2023 के कोर्स वर्क में नामांकन के लिए 22 विषयों में निर्धारित 610 रिक्ति के विरुद्ध साक्षात्कार में पीएटी से छूट वाले 428 एवं पीएचडी एडमिशन टेस्ट के सफल 1310 यानी कुल 1738 अभ्यर्थी शामिल होंगे. एक सीट के विरुद्ध अभ्यर्थियों की संख्या औसतन 2.84 है. विवि ने अबतक साक्षात्कार की तिथि तय नहीं की है. बताया जाता है कि इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पहले पीएटी के कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें यूजीसी रेगुलेशन के तहत साक्षात्कार की प्रक्रिया एवं तिथि के निर्धारण पर विमर्श होगा. इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
20 अंकों का होगा साक्षात्कार
बताया जाता है कि राजभवन द्वारा अधिसूचित रेगुलेशन के अनुसार 20 अंकों का साक्षात्कार होगा. इसके बाद रेगुलेशन के अनुसार पीजी का अधिकतम 70 अंक, पीएटी/ नेट/बेट/जेआरएफ का अधिकतम 10 अंक एवं साक्षात्कार का अधिकतम 20 अंक यानी कुल 100 अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी. इसके आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण रोस्टर के अनुरूप विषयवार रिक्त सीट के विरुद्ध नामांकन के लिए चयन किया जाएगा.22 विषयों में 610 रिक्ति
पीएटी में शामिल होने के लिए 22 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध कुल 3977 आवेदन विवि को मिला था. इसमें यूजीसी नेट, आइसीएआर, पीएटी 2020, 21, 22 उतीर्ण तथा सेवा संपुष्ट कुल 428 शिक्षाकर्मी को पीएटी से छूट मिलने के कारण परीक्षा में सिर्फ 3549 को शामिल होना था. हालांकि परीक्षा में केवल 2970 ही शामिल हो सके. इसमें 1310 सफल तथा 1660 फेल हो गये.विषय- रिक्तियां- क्वालीफाई- छूट वाले आवेदक
वनस्पति विज्ञान-16-28-05रसायन विज्ञान- 61-30-11वाणिज्य- 13-59-46प्रबंधन- 04-29-03अर्थशास्त्र- 28-44-17शिक्षा- 40-104-46अंग्रेजी- 70-123-36भूगोल- 18-47-22हिंदी- 50-129-51इतिहास- 14-156-54मैथिली- 25-34-16गणित- 22-58-09दर्शनशास्त्र- 37-16-04भौतिकी- 15-17-12राजनीति विज्ञान- 28-130-39मनोविज्ञान- 46-113-06संस्कृत- 18-13-03समाजशास्त्र- 15-39-16उर्दू- 24-13-07जंतुविज्ञान- 38-92-17गृहविज्ञान- 09-18-04संगीत- 19-18-04डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

