Darbhanga News: हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के भरौल गांव में रविवार को आग लगने से 15 घर खाक हो गये. साथ ही पांच भैंस की मौत झुलसने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार जयनारायण यादव के घर में बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग इतनी तेजी से फैली कि लोग जान बचाने के अलावा कुछ भी नहीं बचा सके. जय नारायण यादव की पत्नी रामपरी देवी बुरी तरह झुलस गयी. उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच ले जाया गया, जहां वे खतरे से खाली हैं. इधर जय नारायण यादव की पांच भैंस भी घर में ही बंधी रह गयी, जिससे झुलसने से पांचों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आसपास के 15 घरों को जलने से नहीं बचा सके. पैक्स अध्यक्ष रामनरेश यादव, जिपस अंजू देवी, पूर्व प्रमुख बसंत कुमार सिंह आदि की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पायी. तबतक जय नारायण यादव के अलावा उमेश यादव, सुरेश यादव, देबू यादव, पप्पू यादव, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, विकास यादव, मिथिलेश यादव सहित 15 लोगों का सबकुछ जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंचे सीओ प्रणय प्रखर ने बताया कि अग्निपीड़ितों को पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराया जायेगा. राहत आपदा मद से सहायता प्रदान की जायेगी. घायल पशु की भी चिकित्सा करायी जाएगी. मरे हुए पशुओं का भी मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बतया कि शनिवार को छतौना में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवारों के बैंक अकाउंट में सहायता राशि भेजने का पत्र संबंधित बैंक को दे दिया गया है. छतौना अग्निकांड में जलकर मरे 10 वर्षीय ऋषि कुमार के परिजन को भी जल्द ही चार लाख का चेक सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

