24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शान से लहरायेगा तिरंगा

नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में होगा मुख्य आयोजन सुबह 9.5 बजे जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे ध्वजारोहण सुरक्षा का किया गया पुख्ता बंदोबस्त दरभंगा :स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह स्थल नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय को आकर्षक तरीके से सजाया सजाया गया है. अन्य प्रशासनिक कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व […]

नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में होगा मुख्य आयोजन

सुबह 9.5 बजे जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे ध्वजारोहण
सुरक्षा का किया गया पुख्ता बंदोबस्त
दरभंगा :स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह स्थल नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय को आकर्षक तरीके से सजाया सजाया गया है. अन्य प्रशासनिक कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व महादलित टोले में भी आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. नेहरू स्टेडियम में सुबह 9.5 बजे जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड, अग्निशमन दस्ता आदि तिरंगे को सलामी देंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 9.45 बजे झंडाेत्तोलन होगा. आइजी कार्यालय में 10 बजे, समाहरणालय में 10.15, एसएसपी कार्यालय में 10.25, डीटीसी कार्यालय में 10.35, सदर एसडीओ कार्यालय में 10.45, जिला परिषद कार्यालय में 11.15 एवं पुलिस लाइन में 11.20 बजे ध्वजारोहण होगा.
तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण: नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह की तैयारी का डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने वाहन पड़ाव स्थल, साफ सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र, यातायात व्यवस्था एवं मंच आदि को देखा. अधिकृत पदाधिकारियों से डीएम ने तैयारी के बावत जानकारी ली.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान सदर एसडीओ राकेश गुप्ता समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं.
प्रतिमाओं की हुई साफ सफाई: नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की मूर्तियों की बुधवार को साफ सफाई करायी गयी. सड़कों पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें